महाराजगंज विस क्षेत्र का चौतरफा करेंगे विकास : देवरंजन – 2

महाराजगंज विस क्षेत्र का चौतरफा करेंगे विकास : देवरंजन – 2फोटो. 13 अरूआं गांव का दौरा करते भाजपा प्रत्याशी. महाराजगंज. निवर्तमान विधायक डॉ कुमार देवरंजन ने महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार महाराजगंज की जनता को छलने का काम किया है. महाराजगंज विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 7:43 PM

महाराजगंज विस क्षेत्र का चौतरफा करेंगे विकास : देवरंजन – 2फोटो. 13 अरूआं गांव का दौरा करते भाजपा प्रत्याशी. महाराजगंज. निवर्तमान विधायक डॉ कुमार देवरंजन ने महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार महाराजगंज की जनता को छलने का काम किया है. महाराजगंज विधानसभा के लोग न सही स्वास्थ्य सेवा पाते और न ही जिला बनाने की मांग पूरी हो पायी और न ही सभी गांवों को बिजली मिल पायी है. न ही भगवानपुर व महाराजगंज दोनों प्रखंड के किसानों के लिए सिंचाई की समुचित व्यवस्था हो पायी है. उक्त बातें भगवानपुर के अरूआं गांव में शैलेंद्र कुशवाहां के निवास पर निवर्तमान विधायक डॉ कुमार देवरंजन ने कहीं. इसके बाद विधायक ने अरूआं, पिपरा, मोरा, आदि गांवों का दौरा किया. मौके पर शैलेंद्र कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष अवधेश पांडे, नगेंद्र कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह, नवीन कुमार सिंह, विनोद कुमार साह, सवलिया पांडे, देवरानी पांडे, राजनाथ मुसहर से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version