दल्लिी विधानसभा चुनाव से होगी भाजपा की बदतर स्थिति : हेमनारायण -2

दिल्ली विधानसभा चुनाव से होगी भाजपा की बदतर स्थिति : हेमनारायण -2फोटो. 14 जनता से जनसंपर्क करते जदयू प्रत्याशी.महाराजगंज. दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता ने जिस तरह से वोट के माध्यम से बीजेपी को करारा झटका दिया. उससे भी बदतर स्थिति भाजपा की बिहार में होगी. जो पार्टी बड़े दल होने का दम भरती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 7:59 PM

दिल्ली विधानसभा चुनाव से होगी भाजपा की बदतर स्थिति : हेमनारायण -2फोटो. 14 जनता से जनसंपर्क करते जदयू प्रत्याशी.महाराजगंज. दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता ने जिस तरह से वोट के माध्यम से बीजेपी को करारा झटका दिया. उससे भी बदतर स्थिति भाजपा की बिहार में होगी. जो पार्टी बड़े दल होने का दम भरती है. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री होने वाले का नाम उजागर नहीं कर रही है. जनता किसके भरोसे वोट करेगी? उक्त बातें महाराजगंज विधानसभा के जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह ने महाराजगंज प्रखंड की जिगरावां पंचायत के मुखिया लालबाबू यादव के निवास स्थान पर कहीं. इसके पूर्व जदयू प्रत्याशी ने टेघड़ा, आकिल टोला, धोबवलिया, कसदेवरा, जिगरावां, इटहरी, हहवां, रिसौरा, विशुनपुरा, महमदा आदि गांवों का दौरा किया. साथ में संगी लाल यादव, अयूब खां, सुदर्शन महतो, जयराम यादव, रूपचंद यादव, आनंद देव यादव, महाराजगंज के राजद अध्यक्ष श्यामदेव यादव, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष झाम बाबा, अशरफी महतो, रमेश धानुक, धर्मेंद्र बांसफोर, संजय प्रसाद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version