ताज नमो को ही मिलेगा : चौबे

सीवान . बिहार की जनता के सहयोग से ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तथा देश की विकास की गति को तेज करेंगे. इसमें युवाओं की भूमिका अहम होगी. ये बातें शुक्रवार को भाजपा पार्टी कार्यालय पर हुंकार रैली में लोगों को भाग लेने के लिए नगर में निकाले गये रोड शो से पूर्व पूर्व स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 9:35 PM
सीवान . बिहार की जनता के सहयोग से ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तथा देश की विकास की गति को तेज करेंगे. इसमें युवाओं की भूमिका अहम होगी. ये बातें शुक्रवार को भाजपा पार्टी कार्यालय पर हुंकार रैली में लोगों को भाग लेने के लिए नगर में निकाले गये रोड शो से पूर्व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि गांव-गांव से हुंकार से सुशासन की सरकार व केंद्र सरकार को समाप्त करना है. नमो के प्रधानमंत्री बनने से ही भारत से भ्रष्टाचार, आतंकवाद की समाप्ति हो सकती है. यही नहीं स्वामी विवेकानंद का सपना युवा भारत स्थापना को साकार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि देश में तेजी से बढ़ रहे आतंकवाद को कांग्रेस संरक्षण दे रही है. वहीं नीतीश सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि देश में नफरत की राजनीति न करें, एक दिन न एक दिन उन्हें भी जेल की हवा खानी पड़ेगी. उन्होंने जिले की जनता से अधिकाधिक की संख्या में पटना के गांधी मैदान पहुंच हुंकार रैली को सफल बनाने की अपील की. अंत में उन्होंने कहा कि मोदी की लहर देखिए क्या हिंदू हमारे मुसलिम भाई भी उन्हें बढ़-चढ़ कर समर्थन दे रहे है. इस मौके पर विधायक व्यासदेव प्रसाद, विधान पार्षद मनोज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो राजदेव सिंह, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार रोज, योगेंद्र सिंह, सुधीर जायसवाल, राहुल तिवारी, अजय वर्मा, अमित कुमार सोनू, जय प्रकाश गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, शंभू प्रसाद, ललन राम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. प्रेसवार्ता करने बाद श्री चौबे ने जेपी चौक पहुंच लोगों को हुंकार रैली में पहुंचने का आमंत्रण पत्र दिया और इसके बाद डॉ राजेंद्र प्रसाद की धरती को रवाना हो गये.
विधान पार्षद ने किया दौरा
गुठनी . हुंकार रैली की सफलता और सीवान की भागीदारी मजबूत एवं महत्वपूर्ण साबित करने के उद्देश्य से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया. इसका नेतृत्व एमएलसी मनोज सिंह ने किया. अंतिम चरण में दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे एमएलसी श्री सिंह ने प्रखंड में पहुंच बैठक की. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शेखर सिंह, विधायक प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता, शिवजी पांडेय, विजय गुप्ता, परशुराम तिवारी, शिव जी तुरहा, आत्मा तिवारी, मनोज कुमार, सुड्डू मद्देशिया ा मौजूद थे. महाराजंगज संवाददाता के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं ने हुंकार रैली में लोगों के शामिल होने लिए अनुमंडल के पोखरा, सिसई, आज्ञा, महमदा, तरकुलवा टोला, पोखरा, बलिया, सिकंदरपुर, गौर, कर्णपुरा लद्यी, सरारी, सानी बसंतपुर, सैयदपुरा, छितौली, पिपरा आदि गांवों का भ्रमण कर न्योता दिया.साथ ही कांग्रेस सरकार को दिल्ली की गद्दी से वोट के माध्यम से हटाने की बात कही.गांव भ्रमण में विशाल ईंट उद्योग के मालिक अशोक कुमार सिंह, भाजपा नेता दिलीप सिंह, अशोक सिंह, उपेंद्र तिवारी, मोहन कुमार पद्माकर, शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version