वादाखिलाफी से ऊब चुकी है जनता : मंटू शाही
जीरादेई : रविवार को विधानसभा क्षेत्र जीरादेई से निर्दलीय प्रत्याशी विजय प्रताप शाही उर्फ मंटू शाही ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं से कहा कि राजनीतिक अवसरवाद से समाज आहत है. राजनीतिक दल जाति व धर्म में समाज को बांट कर हित साधने में लगे हैं. विकास से आम आदमी अछूता रह जा रहा […]
जीरादेई : रविवार को विधानसभा क्षेत्र जीरादेई से निर्दलीय प्रत्याशी विजय प्रताप शाही उर्फ मंटू शाही ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं से कहा कि राजनीतिक अवसरवाद से समाज आहत है.
राजनीतिक दल जाति व धर्म में समाज को बांट कर हित साधने में लगे हैं. विकास से आम आदमी अछूता रह जा रहा है.वादा खिलाफी से ऊब कर क्षेत्र के मतदाता पहली बार बदलाव की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि लंबे समय से उपेक्षित जीरादेई का इलाका बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है. हमें अवसर मिला तो विकास कार्यो में रिकाॅर्ड बनाऊंगा.
श्री शाही ने क्षेत्र के चंद्रापाली, गोठी, जीरादेई, सुरवल, कबीरमठ, चित्तमठ, तितरा, हंसुआ, हनुमानगंज समेत अन्य गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान दयाशंकर सिंह, कुमार गौरव, बंटी, रामेश्वर सिंह, सुभाष प्रसाद, अमजद अली, सुरेंद्र सिंह, अमर मिश्र, अवधेश सिंह, तारकेश्वर सिंह, राजन उपाध्याय, पिंटु यादव, जंग बहादुर यादव, शमशाद आलम, सुनील राय,कन्हैया पाठक मौजूद थे.