निराश मतदाताओं को सपा का साथ : राणाप्रताप सिंह -1
निराश मतदाताओं को सपा का साथ : राणाप्रताप सिंह -1फोटो-09-जनसंपर्क करते सपा प्रत्याशी राणा प्रताप सिंहमैरवा .जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर अपना उल्लू साधने वाले नेताओं को इस बार जनता सबक सिखायेगी़ क्षेत्र को जाति व वर्ग के हिसाब से जोड़ कर मतदाता को अपने पक्ष में मतदान करवाने वाले ठेकादारों को […]
निराश मतदाताओं को सपा का साथ : राणाप्रताप सिंह -1फोटो-09-जनसंपर्क करते सपा प्रत्याशी राणा प्रताप सिंहमैरवा .जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर अपना उल्लू साधने वाले नेताओं को इस बार जनता सबक सिखायेगी़ क्षेत्र को जाति व वर्ग के हिसाब से जोड़ कर मतदाता को अपने पक्ष में मतदान करवाने वाले ठेकादारों को भी ठेंगा दिखाने जा रही है. उक्त बातें सपा प्रत्याशी राणाप्रताप सिंह ने क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कहीं. उन्होेंने कहा कि जातीय गणित समझा कर लोगों को बेवकूफ बनाने वाले इस बार परास्त होंगे. श्री सिंह ने बभनौली, अकोल्ही, सिसहानी, खलवा, मुइया संथु बिजयीपुर, भरथुई सहित दर्जनो गांवों का दौरा किया़ इस दौरान सपा के उपाध्यक्ष विजय यादव, भाटपाररानी के सपा उपाध्यक्ष अनिल सिंह, राजेश सिंह, केन यूनियन प्रतापपुर अध्यक्ष राजेश सिंह, शाहिद अंसारी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष निहोरा यादव, सेवतापुर पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंंह, बीडीसी रामरूप यादव,उमेश सिंह, मनन यादव,चोपा यादव, अशोक सिंह मौजूद थे.