सबको साथ लेकर करूंगा विकास : बच्चा पांडे -1

सबको साथ लेकर करूंगा विकास : बच्चा पांडे -1फोटो-05-मतदाताओं से संपर्क करते बच्चा पांडे. बड़हरिया . सोमवार को विधानसभा क्षेत्र बड़हरिया से राजग सह लोजपा प्रत्याशी बच्चा पांडे ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि राजनीति में सेवा का व्रत लेकर उतरा हूं.हमने हमेशा लोगों के सुख -दु:ख में शामिल रह कर उनके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:31 PM

सबको साथ लेकर करूंगा विकास : बच्चा पांडे -1फोटो-05-मतदाताओं से संपर्क करते बच्चा पांडे. बड़हरिया . सोमवार को विधानसभा क्षेत्र बड़हरिया से राजग सह लोजपा प्रत्याशी बच्चा पांडे ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि राजनीति में सेवा का व्रत लेकर उतरा हूं.हमने हमेशा लोगों के सुख -दु:ख में शामिल रह कर उनके साथ कदम-ताल करने की कोशिश की. मतदाताओं ने अगर आशीर्वाद दिया तो सदन में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए रचनात्मक विकास में अपना योगदान करूंगा. लोगों के लिए सड़क, बिजली, पानी समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही लोगों की जरूरत के लिहाज से विकास कार्यों को अंजाम दूंगा. श्री पांडे ने क्षेत्र के कोइरी गांवा,राछोपाली,भामोपाली समेत अन्य गांवों का दौरा करते हुए लोगों से विकास के लिए मतदान करने की अपील की.जनपसंपर्क के दौरान सुरेंद्र पासवान,राकेश कुशवाहा,मंतोष मांझी,मनीष पांडे समेत अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version