विकास के लिए करें मतदान : मनोज सिंह- 2
विकास के लिए करें मतदान : मनोज सिंह- 2 फोटो-04-जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह.रघुनाथपुर . विधानसभा क्षेत्र रघुनाथपुर से भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को अपने चुनावी अभियान के दौरान कहा कि जाति व धर्म की राजनीति से पर ऊपर उठ कर मतदाता विकास के लिए मतदान करें. आतंक के खेल […]
विकास के लिए करें मतदान : मनोज सिंह- 2 फोटो-04-जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह.रघुनाथपुर . विधानसभा क्षेत्र रघुनाथपुर से भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को अपने चुनावी अभियान के दौरान कहा कि जाति व धर्म की राजनीति से पर ऊपर उठ कर मतदाता विकास के लिए मतदान करें. आतंक के खेल से नहीं बुनियादी सुविधाओं के इंतजाम से क्षेत्र की तरक्की होगी. पूरे बिहार में बदलाव की लहर चल रही है. ऐसे में रघुनाथपुर के मतदाता भी बदलाव का गवाह बनें.अगर मतदाताओं का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र की तरक्की का नया अध्याय लिखूंगा. श्री सिंह ने क्षेत्र के हुसैनगंज व हरिहांस ग्राम पंचायत का दौरा कर लोगों से आशीर्वाद मांगा.जनसंपर्क के दौरान दिनेश कुमार यादव,उमेश यादव, दिलीप साह, छोटेलाल साह, सुजीत कुशवाहा, रंजीत राम, राजेश वर्मा, परमेंद्र कुमार, विनोद सोनी, सुरेश यादव मौजूद थे.