अगलगी में बाइक सहित दो लाख की संपत्ति जली
अगलगी में बाइक सहित दो लाख की संपत्ति जलीहसनपुरा . एमएच नगर थाने के सिसवां कला गांव निवासी भगवान यादव के करकटनुमा मकान में हुई अगलगी में एक बाइक सहित दो लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना रविवार की रात्रि करीब नौ बजे की बतायी जा रही है़ आग की लपटें देख […]
अगलगी में बाइक सहित दो लाख की संपत्ति जलीहसनपुरा . एमएच नगर थाने के सिसवां कला गांव निवासी भगवान यादव के करकटनुमा मकान में हुई अगलगी में एक बाइक सहित दो लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना रविवार की रात्रि करीब नौ बजे की बतायी जा रही है़ आग की लपटें देख कर स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन उसमें रखे सभी सामान जल कर राख हो गये. अगलगी में एक बाइक, दो साइकिलें, आठ क्विंटल धान, डेढ़ क्विंटल गेहूं, वस्त्र सहित आवश्यक कागजात सहित करीब दो लाख की संपत्ति जल गयी. बताया जाता है कि सपरिवार खाना खाने के बाद सभी सो गये. तभी अचानक उनके करकटनुमा मकान में आग लग गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.पीड़ित ने स्थानीय प्रशासन से गुहार लगायी है़