सर्वसमाज से है जदयू का नाता : बबलू प्रसाद -2

सर्वसमाज से है जदयू का नाता : बबलू प्रसाद -2फोटो-02-जनसंपर्क करते जदयू प्रत्याशी बबलू प्रसाद.सीवान.नगर पर्षद अध्यक्ष व सीवान सदर विधान सभा क्षेत्र क्षेत्र से महागंठबंधन सह जदयू प्रत्याशी बबलू प्रसाद ने सोमवार को मतदाताओं से अपने संपर्क अभियान के दौरान कहा कि विकास कार्यों से हमारी व हमारी पार्टी का पुराना वास्ता रहा है.मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 7:02 PM

सर्वसमाज से है जदयू का नाता : बबलू प्रसाद -2फोटो-02-जनसंपर्क करते जदयू प्रत्याशी बबलू प्रसाद.सीवान.नगर पर्षद अध्यक्ष व सीवान सदर विधान सभा क्षेत्र क्षेत्र से महागंठबंधन सह जदयू प्रत्याशी बबलू प्रसाद ने सोमवार को मतदाताओं से अपने संपर्क अभियान के दौरान कहा कि विकास कार्यों से हमारी व हमारी पार्टी का पुराना वास्ता रहा है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में बिहार का विकास राज्य ही नहीं पूरे देश में उदाहरण है. लोगों के लिए बिजली, पानी, सड़क समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही उनके समग्र विकास के लिए कदम बढ़ाया गया. सरकार ने सर्व समाज के कल्याण के लिए जहां कदम बढ़ाया, वहीं कमजोर व दलित अल्पसंख्यक समाज के बीच गैर बराबरी को दूर करने के लिए उठाये गये कदम अन्य राज्यों की सरकारों के लिए उदाहरण हैं. श्री प्रसाद ने इसलामिया नगर, रामनगर, लक्ष्मीपुर, ज्ञानी मोड़, सरावें, मठिया का दौरा किया. इस दौरान प्रदीप साह, संजय यादव,ओशीहर चौधरी, राजेश यादव, लाल भाई, नासीर आलम मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version