सभी आठ सीटें जायेंगी एनडीए की झोली में : रूडी
सभी आठ सीटें जायेंगी एनडीए की झोली में : रूडी सीवान. जिले की सभी आठ सीटें एनडीए की झोली में जायेंगी. आज के इस जनसैलाब ने यह तय कर दिया है. अब तो सिर्फ आठ नवंबर का इंतजार है. छपरा की सभा में भी अपार जन समूह उमड़ा था. सीवान के जनसैलाब ने महा गंठबंधन […]
सभी आठ सीटें जायेंगी एनडीए की झोली में : रूडी सीवान. जिले की सभी आठ सीटें एनडीए की झोली में जायेंगी. आज के इस जनसैलाब ने यह तय कर दिया है. अब तो सिर्फ आठ नवंबर का इंतजार है. छपरा की सभा में भी अपार जन समूह उमड़ा था. सीवान के जनसैलाब ने महा गंठबंधन के सफाये पर मुहर लगा दी है. उक्त बातें भाजपा के केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अपने भोजपुरी में दिये संबोधन में कहीं. उन्होंने कहा कि एक तरफ एनडीए के नेतृत्व में विकास की लड़ाई लड़ी जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर महागंठबंधन विनाश व स्वार्थ की लड़ाई लड़ रहा है. श्री रूडी ओरमा में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में जनता को संबोधित कर रहे थे.महागंठबंधन का होगा सुपड़ा साफ : मंगल पांडेय सीवान. पिछले दो चरणों के चुनाव में बिहार के मतदाताओं ने महागंठबंधन का सुपड़ा साफ करने पर अपनी मुहर लगायी है और इस चरण में 81 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 60 से अधिक सीटें मिलेंगी. जनता ने लालू व नीतीश के जंगल राज के सफाया करने का मन बना लिया है. उक्त बातें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि अब अगले चरण में जनता इन्हें पोंछा लगाने का काम करेगी.जंगल राज के खात्मे और बिहार के विकास का चुनाव : सीग्रीवालसीवान. यह चुनाव जंगल राज के खात्मे और बिहार के विकास का चुनाव है. प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. इस विकास को और गति मिले व बिहार विकास के मामले में अग्रसर हो, इसके लिए जनता को एनडीए को भारी बहुमत से विजयी बनाना होगा. इसलिए मैं जनता से अनुरोध करता हूं कि जिले की सभी आठों सीटें एनडीए की झोली में डालें. ताकि बिहार का विकास संभव हो सके. उक्त बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहीं.