सभी वर्ग का मिल रहा समर्थन : चांद – 2

सभी वर्ग का मिल रहा समर्थन : चांद – 2फोटो-09-जनसंपर्क करते सपा प्रत्याशी मोहम्मद चांद.हसनपुरा . रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सम्मानित मतदाता दोनों गंठबंधन प्रत्याशियों को नकार कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं.हमें सभी वर्ग का समर्थन मिल रहा है.उक्त बातें रघुनाथपुर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मो चांद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 7:18 PM

सभी वर्ग का मिल रहा समर्थन : चांद – 2फोटो-09-जनसंपर्क करते सपा प्रत्याशी मोहम्मद चांद.हसनपुरा . रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सम्मानित मतदाता दोनों गंठबंधन प्रत्याशियों को नकार कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं.हमें सभी वर्ग का समर्थन मिल रहा है.उक्त बातें रघुनाथपुर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मो चांद ने क्षेत्र में दौरा करने के दौरान कहीं. उन्होंने विधान सभा क्षेत्र के झउवां, बसंत नगर, पियाउर माहपुर, दरवेशपुर तथा बघौनी सहित अन्य कई गांवों का दौरा कर मतदाताओं से सपा के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान प्रत्यासी श्री चांद को स्थानीय मतदाताओं ने फूलमाला पहना कर स्वागत किया.श्री चांद ने कहा कि रघुनाथपुर विधानसभा की पहचान एक एजुकेशन सिटी के रूप में हो, यह मेरी प्राथमिकता होगी. मौके पर रियाजुद्दीन, एमडी गुड्डू खान, मो रईश खान, सोनू अंसारी, अरमान अली, सैफ अहमद,बच्चा बाबू, जफ्र अली, समीर साजिद, तारिक हुसैन, दिलीप राम, सालमान खान सहित अन्य उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version