एटीएम से 19 हजार रुपये गायब
दरौंदा़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित दिलावर मार्केट के ऊपरी तल पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एक उपभोक्ता के खाते से एटीएम हैकरों ने 19 हजार रुपये उड़ा लिये. दरौंदा निवासी अहमद हुसैन के मोबाइल पर 22 अक्तूबर की रात करीब नौ बजे दो बार में 19 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया़ तब […]
दरौंदा़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित दिलावर मार्केट के ऊपरी तल पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एक उपभोक्ता के खाते से एटीएम हैकरों ने 19 हजार रुपये उड़ा लिये. दरौंदा निवासी अहमद हुसैन के मोबाइल पर 22 अक्तूबर की रात करीब नौ बजे दो बार में 19 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया़ तब आनन-फानन में एटीएम लॉक करया गया़ सोमवार को बैंक कर्मियाें ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग की गयी है़ बैंक इसमें कुछ नहीं कर सकता है़