देवी जागरण में पूरी रात झूमे लोग

देवी जागरण में पूरी रात झूमे लोग हसनपुरा/पचरुखी . प्रखंड के हसनपुरा स्थित शिवाला मंदिर के प्रांगण में सोमवार की रात्रि दुर्गापूजा के मौके पर देवी जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों द्वारा देवी गीत के साथ-साथ शिव विवाह, राधे-कृष्ण तथा कृष्ण-सुदामा आदि की झांकियां प्रस्तुत की गयीं. जागरण में पूरी रात लोग झूमते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:27 PM

देवी जागरण में पूरी रात झूमे लोग हसनपुरा/पचरुखी . प्रखंड के हसनपुरा स्थित शिवाला मंदिर के प्रांगण में सोमवार की रात्रि दुर्गापूजा के मौके पर देवी जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों द्वारा देवी गीत के साथ-साथ शिव विवाह, राधे-कृष्ण तथा कृष्ण-सुदामा आदि की झांकियां प्रस्तुत की गयीं. जागरण में पूरी रात लोग झूमते रहे़ जागरण के आयोजकों में स्थानीय अरंडा पंचायत के मुखिया मोतीलाल प्रसाद, राजेश सोनी, कन्हैया जी, सुनील कुमार पाठक, संतोष यादव, रोहित कुमार, मनोज कुमार, रोहित कुमार सोनी, शेखर कुमार, आलोक कुमार सहित समस्त ग्रामीण जनता थी. वहीं पचरुखी प्रखंड के मझवलिया गांव स्थित बीएसडी मोड़ पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान विश्वकर्मा सिंह, शंकर सिंह, पिंटू कुमार, राम बड़ाई सिंह, अनिल कुमार, अजीत कुमार, विनय कुमार, विजय कुमार, अमरिका सिंह उपस्थित थे. भंडारे का आयोजन : मां सेवा समिति साहू मार्केट हसनपुरा के सौजन्य से सोमवार की संध्या दुर्गापूजा के मौके पर अध्यक्ष मुन्ना सोनी सहित अन्य सदस्यों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया़ इस मौके पर राजू प्रसाद, प्रमोद सोनी, रामभजन यादव, अशोक साह,विजय साह, मुन्ना साह, सुरेश महतो, ललन गुप्ता आदि उपस्थित थे़टेक्निकल इंस्टीट्यूट का उद्घाटनसिसवन . प्रखंड के चैनपुर बाजार स्थित काली मंदिर के समीप मंगलवार को उमा टेक्निकल इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर भूतपूर्व सूबेदार रामनाथ यादव, महम्मद अली, बलिराम दूबे, समीर अंसारी व इमाम अंसारी आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version