झूठ बोलनेवाले को सबक सिखाये जनता : कविता

झूठ बोलनेवाले को सबक सिखाये जनता : कवितादरौंदा . झूठ बोलनेवालों को इस विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की जरूरत है़ पिछले लोकसभा चुनाव में काला धन लाने, अच्छे दिन लाने व बिहार को विषेष राज्य का दर्जा देने का वादा करने वाले इस बार भी लोगों का झांसा देकर रिझा रहे हैं. यह बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:27 PM

झूठ बोलनेवाले को सबक सिखाये जनता : कवितादरौंदा . झूठ बोलनेवालों को इस विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की जरूरत है़ पिछले लोकसभा चुनाव में काला धन लाने, अच्छे दिन लाने व बिहार को विषेष राज्य का दर्जा देने का वादा करने वाले इस बार भी लोगों का झांसा देकर रिझा रहे हैं. यह बातें महागंठबंधन प्रत्याशी कविता सिंह ने मंगलवार को चैनपुर, हसनपुरा, दरौंदा, पकड़ी आदि दर्जन भर गांवों में भ्रमण के दौरान कही़ं उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर आपसी सद्भाव व प्रेम को कायम रखा जायेगा़ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार रोजगार के अवसर सृजित करने में नाकाम रही़ उनके साथ रूपेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह, सोनू सिंह, सुरेंद्र यादव आदि थे़ आंगनबाड़ी सेविकाओं ने की बैठक दरौंदा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के परिसर में मंगलवार को सीडीपीओ सुनीता की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक हुई. बैठक में सेविकाओं काे सहायक बीएलओ के कार्य का पत्र का तामीला कराया गया़ चुनाव कार्यपूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करने, केंद्र संचालन समयानुसार एवं गुणवत्तापूर्ण करने, कन्या सुरक्षा योजना के लाभुकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया़ बैठक में पर्यवेक्षिका एवं सेविकाएं शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version