घर का दुलारा था रोहित

बसंतपुर/लकड़ीनबीगंज : रोहित की मौत के बाद से उसके घर में कोहराम मचा है. उसके मां-बाप व भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल है. बता दें कि रिटायर्ड फौजी की तीन संतानों में बड़ा रोहित अपने माता-पिता की आंखों का तारा था. बड़ा होने के चलते मां-बाप उसे काफी स्नेह देते थे. मृतक के भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2013 9:57 PM

बसंतपुर/लकड़ीनबीगंज : रोहित की मौत के बाद से उसके घर में कोहराम मचा है. उसके मां-बाप व भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल है. बता दें कि रिटायर्ड फौजी की तीन संतानों में बड़ा रोहित अपने माता-पिता की आंखों का तारा था. बड़ा होने के चलते मां-बाप उसे काफी स्नेह देते थे. मृतक के भाई भी इस घटना के बाद बदहवास हैं. उनका विलाप देख दरवाजे भी उमड़े ग्रामीणों की भी आंखें नम हो जा रही थीं.

कॉल डिटेल खोल सकता है राज

रोहित की हत्या ने सबको झकझोर कर रख दिया. सबसे खास बात तो यह है कि उसके शरीर पर पड़े जख्म को देख लोगों को सहज विश्वास नहीं हो रहा कि हत्यारों ने उसकी इतनी निर्ममता से हत्या कर दी. सवाल उठता है कि रोहित को फोन करने वाला शख्स आखिर कौन था. उसने रोहित को कहां बुलाया. लोगों की मानें तो आखिर वह कौन सी वजह थी, जिससे खार खाये बदमाशों ने उसकी इतनी निर्मम हत्या कर दी. लोगों की मानें तो इस हत्याकांड का राज रोहित का मोबाइल खोल सकता है. क्योंकि फोन आने के बाद ही रोहित घर से निकला था.

Next Article

Exit mobile version