गोलबंद हो चुके हैं मतदाता : शैलेंद्र यादव -2

गोलबंद हो चुके हैं मतदाता : शैलेंद्र यादव -2फोटो़ 06 मतदाताओं से जनसंपर्क करते शैलेंद्र कुमार यादव.दरौंदा़ दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे शैलेंद्र कुमार यादव ने मंगलवार को दरौंदा प्रखंड के धनौती, हाथोपुर, शेरपुर, हरदियारा, धानाडीह, हड़सर, मिल्की मधवापुर सहित दर्जनों गांवों का दौरा के क्रम में कहा कि उनका टिकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:42 PM

गोलबंद हो चुके हैं मतदाता : शैलेंद्र यादव -2फोटो़ 06 मतदाताओं से जनसंपर्क करते शैलेंद्र कुमार यादव.दरौंदा़ दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे शैलेंद्र कुमार यादव ने मंगलवार को दरौंदा प्रखंड के धनौती, हाथोपुर, शेरपुर, हरदियारा, धानाडीह, हड़सर, मिल्की मधवापुर सहित दर्जनों गांवों का दौरा के क्रम में कहा कि उनका टिकट काटने वालों को जनता इस बार सबक सिखायेगी़ श्री यादव ने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से दरौंदा में अपराधमुक्त व भयमुक्त वातावरण बनेगा़ उन्होंने कि दरौंदा का विकास शांति में ही निहित है़ श्री यादव के साथ सुभाष सिंह, हिमांशु सिंह, विशाल सिंह, फूल मोहमद मियां, अमर राम, अब्बास मियां, आसनारायण राम, ललन राम, कन्हैया राम, श्रीराम महतो, राधिका देवी, अनिता देवी, रामसखिया देवी, फूलमती देवी, यदुनंदन पंडि़त, गिरिराज मिश्र, परमेश्वर प्रसाद, रंगलाल प्रसाद,धनेश्वर महतो, रत्नेश यादव, सुभान मियां, बलेट यादव, हरेंद्र यादव आदि थे़

Next Article

Exit mobile version