हर हाल में अनुमंडल बनेगा मैरवा : राणाप्रताप
मैरवा : 1985 से अनुमंडल बनाने का संर्घष मैरवावासी कर रहे हैं. कितनी सरकार आयीं और गयीं परंतु मैरवा का वाजिब हक कोई नहीं दिला सका़ जनता मुझ पर भरोसा करे, हर हाल में मैरवा अनुमंडल बनेगा़ बीए, एमए व यहां तक कि अब हाइ स्कूल की पढ़ाई सही से करने के लिए बच्चों को […]
मैरवा : 1985 से अनुमंडल बनाने का संर्घष मैरवावासी कर रहे हैं. कितनी सरकार आयीं और गयीं परंतु मैरवा का वाजिब हक कोई नहीं दिला सका़ जनता मुझ पर भरोसा करे, हर हाल में मैरवा अनुमंडल बनेगा़ बीए, एमए व यहां तक कि अब हाइ स्कूल की पढ़ाई सही से करने के लिए बच्चों को दूसरे शहर जाना पड़ रहा है़ ऐसा नहीं चलेगा,
शिक्षा में सुधार होगा, किसानों को सिंचाई के लिए साधन उपलब्ध कराया जायेगा़ स्थानीय स्तर के भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए सर्वसुलभ रहूंगा़ उक्त बातें सपा प्रत्यासी राणाप्रताप सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि मैं किसी के दबाब व जाति की राजनीति नहीं करता. इस दौरान सतीश तिवारी, बीरबल मांझी, मदन सिंह, डॉ मनीष सिंह, प्रभुनाथ सिंह, प्रमोद सिंह, गुड्डू खान सहित अन्य उपस्थित थे़