बिहार में बदलाव के लिए करें मतदान : बच्चा पांडे-1
बिहार में बदलाव के लिए करें मतदान : बच्चा पांडे-1 फोटो-03-जनसंपर्क करते लोजपा प्रत्याशी बच्चा पांडे.बड़हरिया . बुधवार को विधानसभा क्षेत्र बड़हरिया के लोजपा प्रत्याशी बच्चा पांडे ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जंगलराज पार्ट टू के आगमन से रोकने का यह वक्त है. मतदाता बिहार में बदलाव […]
बिहार में बदलाव के लिए करें मतदान : बच्चा पांडे-1 फोटो-03-जनसंपर्क करते लोजपा प्रत्याशी बच्चा पांडे.बड़हरिया . बुधवार को विधानसभा क्षेत्र बड़हरिया के लोजपा प्रत्याशी बच्चा पांडे ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जंगलराज पार्ट टू के आगमन से रोकने का यह वक्त है. मतदाता बिहार में बदलाव के लिए मतदान करें. श्री पांडे ने कहा कि बड़हरिया के मतदाता लंबे समय से जाति व समुदाय की राजनीति में फंस कर विकास से वंचित होते रहे हैं, जिसका नतीजा है कि सड़क,बिजली,पानी,स्वास्थ्य समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं भी लोगों को मयस्सर नहीं हैं. श्री पांडे ने क्षेत्र के हरदिया, रामपुर, खोरीपाकड़ समेत अन्य गांवों का दौरा किया. इस दौरान संतोष कुशवाहा, संतोषी मिश्रा, सुमेत साह, अदालत राम, राकेश कुशवाहा, मुकेश प्रसाद, रंजीत सिंह, इंद्रजीत मांझी, सुधीर राम मौजूद थे.