अपराध व भयमुक्त बनेगा दरौंदा : शैलेंद्र यादव -2

अपराध व भयमुक्त बनेगा दरौंदा : शैलेंद्र यादव -2फोटो़ -09-मंद्रापाली में आशीर्वाद लेते निर्दलीय प्रत्याशी इ शैलेंद्र कुमार यादव.दरौंदा़ किसी विधानसभा क्षेत्र की पहचान वहां के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य व संपन्नता के लिए होनी चाहिए, लेकिन अफसोस है कि आज भी दरौंदा विधानसभा क्षेत्र की पहचान विकास के लिए इंतजार कर रहा है़ लेकिन अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:20 PM

अपराध व भयमुक्त बनेगा दरौंदा : शैलेंद्र यादव -2फोटो़ -09-मंद्रापाली में आशीर्वाद लेते निर्दलीय प्रत्याशी इ शैलेंद्र कुमार यादव.दरौंदा़ किसी विधानसभा क्षेत्र की पहचान वहां के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य व संपन्नता के लिए होनी चाहिए, लेकिन अफसोस है कि आज भी दरौंदा विधानसभा क्षेत्र की पहचान विकास के लिए इंतजार कर रहा है़ लेकिन अब ऐसा नहीं होगा़ दरौंदा विधानसभा क्षेत्र की पहचान बदलेगी और दरौंदा अपने विकास के लिए जाना जायेगा़ ये बातें दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार इ शैलेंद्र कुमार यादव ने बुधवार को दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के मंद्रापाली, हाथोपुर, मदारीचक, नवलपुर, सोनवर्षा, जगदीशपुर, सिसवन सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क करने के बाद कही़ं उन्होंने कहा कि जनता मुझे आशीर्वाद देगी, तो दरौंदा को विकास के मानचित्र पर स्थापित किया जायेगा़ दौरा के क्रम में श्री यादव के साथ हरेंद्र यादव, मनोज यादव, ब्रजेश यादव, मुन्ना यादव, सुभान हुसैन, छठू मांझी, जगदीश शर्मा, जेडी आलम, हीरा प्रसाद, गांधी यादव, राजनाथ यादव, अजय राय, शिवजी यादव, राजू प्रसाद, बूलेट यादव आदि शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version