जिले के 578 हाइड्रोसिल मरीजों का अभी तक नहीं हुआ ऑपरेशन
जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षात्मक की . बैठक में जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद एवं जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश लाल को फाइलेरिया कार्यक्रम अंतर्गत हाइड्रोसील मरीजों का अधिक से अधिक हाइड्रोसिलेक्टोमी ऑपरेशन कराने को कहा.
सीवान. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षात्मक की . बैठक में जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद एवं जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश लाल को फाइलेरिया कार्यक्रम अंतर्गत हाइड्रोसील मरीजों का अधिक से अधिक हाइड्रोसिलेक्टोमी ऑपरेशन कराने को कहा. . उन्होंने हाथीपांव से ग्रसित मरीजों को एमएमडीपी किट प्रशिक्षण के साथ वितरित कराने का निर्देश दिया.उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया की वैसे हाइड्रोसील के मरीज जो जिला से बाहर रह रहे है, त्योहार के अवसर पर घर आने पर उनका लाइन लिस्ट तैयार कराते हुए हाइड्रोसिल का ऑपरेशन कराया जाए. जिले में कुल 6020 हाथी पांव एवं हाइड्रोसिल फाइलेरिया के मरीज वर्ष 2023 में स्वास्थ्य विभाग ने जिले में लगभग 6020 हाथी पांव एवं हाइड्रोसिल फाइलेरिया के मरीजों की पहचान की थी. इसमें से 783 हाइड्रोसिल फाइलेरिया के मरीज थे. विभिन्न प्रखंडों के 723 हाइड्रोसिल फाइलेरिया मरीजों में से मात्र 205 मरीजों के ही हाइड्रोसील के ऑपरेशन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा सका. जिला वेक्टर बोर्न डिजीज विभाग द्वारा कई बार सभी स्वास्थ्य केंद्रों के मेडिकल ऑफिसरों को निर्देश दिया जा चुका है कि प्रतीक्षा सूची के 578 हाइड्रोसील फाइलेरिया के मरीजों का ऑपरेशन सुनिश्चित किया जाए. सबसे अधिक 84 हाइड्रोसिल फाइलेरिया के मरीज हैं दरौली में जिले के लगभग 6020 फाइलेरिया मरीजों में लगभग 711 हाइड्रोसील फाइलेरिया के मरीज हैं. जिले के आंदर प्रखंड में 43, बड़हरिया प्रखंड में 66, बसंतपुर प्रखंड में 33, भगवानपुर घाट प्रखंड में 37,दरौली में 84,गोरेयाकोठी में 48,दरौंदा में 65, गुठनी में 18, हसनपुरा में 16, हुसैनगंज में 38, लकड़ी नवीगंज में 18, महाराजगंज में 17,मैरवा में 75, नौतन में 14, पचरुखी में 45, रघुनाथपुर में 70, सिसवन में 25, सदर प्रखंड एवं सीवान शहरी क्षेत्र में 38 तथा जीरादेई में 32 हाइड्रोसिल फाइलेरिया के मरीज है. इसमें से लगभग 236 हाइड्रोसिल फाइलेरिया के मरीजों का ऑपरेशन हुआ है. क्या कहते हैं जिम्मेदार- सदर अस्पताल, बड़हरिया सीएचसी एवं महाराजगंज में एक सप्ताह से हाइड्रोसिल फाइलेरिया मरीजों का हाइड्रोसिलेक्टोमी ऑपरेशन किया जा रहा है.सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी मेडिकल ऑफिसरों को हाइड्रोसिल फाइलेरिया के मरीजों का लाइन लिस्ट तैयार कर ऑपरेशन करने का निर्देश दिया गया है. डॉ. ओम प्रकाश लाल, वेक्टर बोर्न डिजीज पदाधिकारी, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है