Loading election data...

58 पैक्स में अब सभी काम कंप्यूटर से : एमडी

शनिवार को सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक कार्यालय कक्ष में बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सह सारण के नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में मुख्य रूप से सरकार द्वारा निर्धारित तिथि तक धान खरीद व पैक्स कम्प्यूटरीकरण कार्य पर चर्चा की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:21 PM

सीवान. शनिवार को सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक कार्यालय कक्ष में बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सह सारण के नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में मुख्य रूप से सरकार द्वारा निर्धारित तिथि तक धान खरीद व पैक्स कम्प्यूटरीकरण कार्य पर चर्चा की गई. प्रबंध निदेशक ने वर्ष 2023-24 में पैक्स द्वारा किसानों से की गई धान खरीद की समीक्षा की. उन्होंने 20 अगस्त तक हर हाल में लंबित सीएमआर को एसएफसी के क्रय केन्द्रों पर उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित बीसीओ को दिया.निर्धारित तिथि तक लंबित सीएमआर नहीं गिरने की स्थिति में संबंधित पैक्स के साथ-साथ बीसीओ पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई. डीसीओ सुमन कुमार सिंह को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया. पैक्स के कम्प्यूटरीकरण योजना की समीक्षा की गई. इस दौरान एमडी ने निर्देश दिया कि पैक्स में कम्प्यूटरीकरण के लिए जो पैक्स चयनित हुए हैं, और उनमें जिन पैक्सों का पेबुक व कैश बुक अपडेट नहीं हुआ है.वहां के बीसीओ को सख्त निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर पे बुक व कैश बुक को अपडेट करा लें, जिले में पहले चरण में पैक्स कंप्यूटरीकरण के लिए 138 पैक्स का चयन किया गया है.साथ ही सभी को कम्प्यूटर हार्डवेयर उपलब्ध करा दिया गया है. इनमें 58 पैक्स में लगाये गये कंप्यूटर कार्य करने के लिए विभागीय स्तर पर तैयार किए जा चुके हैं. इन पैक्स में अब सभी कार्य मैनुअल की जगह कंप्यूटर के माध्यम से ही किए जायेंगे. बैठक में डीसीओ सुमन कुमार सिंह, बैंक के प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, पैक्स कंप्यूटरीकरण की नोडल पदाधिकारी अमृता व सिस्टम इंटीग्रेटेड टीम की प्रभारी श्रुति अग्रवाल मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version