भाजपा नेताओं की बातें जनता को नहीं बांट सकतीं : रमेश कुशवाहा
जीरादेई : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रधानमंत्री सहित भाजपा नेताओं द्वारा दिये गये देश द्रोहपूर्ण व सांप्रदायिक वक्तव्य सीवान या जीरादेई की जनता की एकता को नहीं तोड़ सकते. सांप्रदायिक विद्वेष फैला कर हिंदू मतों का ध्रुवीकरण करने के इनके घटिया प्रयास को लोग ने नकार दिया है. उक्त बातें महागंठबंधन के जीरादेई विधानसभा […]
जीरादेई : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रधानमंत्री सहित भाजपा नेताओं द्वारा दिये गये देश द्रोहपूर्ण व सांप्रदायिक वक्तव्य सीवान या जीरादेई की जनता की एकता को नहीं तोड़ सकते. सांप्रदायिक विद्वेष फैला कर हिंदू मतों का ध्रुवीकरण करने के इनके घटिया प्रयास को लोग ने नकार दिया है.
उक्त बातें महागंठबंधन के जीरादेई विधानसभा के प्रत्याशी रमेश सिंह कुशवाहा ने जनसंपर्क के दौरान कहीं. श्री कुशवाहा ने कहा कि अमित शाह द्वारा यह कहना कि महागंठबंधन जीतेगा, तो पाकिस्तान में पटाखा फूटेगा, घोर निदंनीय है. भाजपा नेता का इस तरह का बयान इस बात का प्रमाण है कि भाजपा अपनी करारी हार देखकर बौखला गयी है.
उन्होंने जीरादेई की जनता को महागंठबंधन के पक्ष में मतदान कर सांप्रदायिक व विभाजनकारी राजनीति को दफन करने की अपील की. श्री कुशवाहा ने सिसवा, कादिरचक, कीलपुर, बाईपट्टी, कोहरी टोलवा, गलिमापुर, सेमरिया, नारायनपुर, गम्भीरपुर, हसुआ, बरोहा, बदली, हथौजी, अंगौता में जनसंपर्क किया. उनके साथ मुखिया सुरेश यादव, तैयब अंसारी, किशुन साह, प्रखंड प्रमुख मोहनराजभर, रामेश्वर यादव उपस्थित थे.