चौथे चरण की चुनाव सामग्री का हुआ वितरण

चौथे चरण की चुनाव सामग्री का हुआ वितरणफोटो. 02 सामग्री वितरण के समय आवश्यक निर्देश देते निर्वाची पदाधिकारी. महाराजगंज. महाराजगंज विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल प्रांगण से चुनाव सामग्री का वितरण चुनाव कर्मियों को कराया. वहीं गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र निर्वाची पदाधिकारी सह महाराजगंज के डीसीएलआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:18 PM

चौथे चरण की चुनाव सामग्री का हुआ वितरणफोटो. 02 सामग्री वितरण के समय आवश्यक निर्देश देते निर्वाची पदाधिकारी. महाराजगंज. महाराजगंज विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल प्रांगण से चुनाव सामग्री का वितरण चुनाव कर्मियों को कराया. वहीं गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र निर्वाची पदाधिकारी सह महाराजगंज के डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद ने नारायण कर्मयोगी उच्च विद्यालय गोरेयाकोठी के प्रांगण में चुनाव कर्मियों को चुनावी सामग्री वितरित करायी. डीएवी पब्लिक स्कूल में महाराजगंज विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी व गोरेयाकोठी के सहायक निर्वाची पदाधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी चुनाव सामग्री वितरण में लगाये गये थे. ऑबर्ज्वर ने की चुनावकर्मियों के साथ बैठकमहाराजगंज. शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल प्रांगण में महाराजगंज प्रेक्षक प्रमोद गुप्ता ने मतदान बूथ पर जानेवाले सभी कर्मियों के साथ बैठक कर चुनाव संबंधित टिप्स दिये. कहा कि हर हाल में चुनाव आयोग के नियमों का पालन करना है. मतदान केंद्र पर मतदान की पूर्व संध्या तक सभी मतदान कर्मियों को चुनावी सामग्री के साथ पहुंच जाना है. मतदान कार्य सुबह सात बजे से संध्या चार बजे तक होगा. मतदान के शुरू में मॉक पोल कराना है. क्या है मॉक पोल : आम जनता के मतदान करने के पूर्व प्रत्येक प्रत्याशी के चुनाव चिह्न के सामने का बटन दबा कर मतदान शुरू करने के पूर्व 50-60 वोट मॉक पाेल गिराना है. आॅब्जर्वर ने कहा जो बटन दबाया जाता है, वह सही मतदाता को वोट जाता है या नहीं इसकी जांच करनी है. बैठक में महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार, एमओ रवि कुमार, बीडीओ रवि कुमार, सीओ रवि राज के अलावा अन्य कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में मतदान कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version