हसनपुरा : उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार के नेतृत्व में ही रघुनाथपुर विधान सभा में चौतरफा विकास संभव है, इसलिए दोनों गंठबंधन के प्रत्याशियों को जनता दरकिनार कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में गोलबंद हो रही है. उक्त बातें रघुनाथपुर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मो चांद ने कहीं.
इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सलेमपुर, मिरजापुर, रघुनाथपुर, हुसैनगंज, महुअल व छाता सहित अन्य कई गांवों में जनसंपर्क कर जनता से अपने पक्ष में आशीर्वाद मांगा. कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला, तो रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में बहेगी विकास की गंगा़ इस मौके पर टूकर, वसीम, इमदाद भाई, इकबाल, कृष्णा, दिलीप राम, प्रदीप कुमार, संजय कुमार यादव तथा परवीन सहित अन्य लोग उपस्थित थे़