केंद्र की एनडीए सरकार ने युवाओं को है छला : छात्र राजद

केंद्र की एनडीए सरकार ने युवाओं को है छला : छात्र राजद फोटो 21 प्रेस वार्ता करते प्रदेश छात्र राजद के उपाध्यक्ष व अन्यआठों विधान सभा सीटों पर होगी महागंठबंधन प्रत्याशी की जीतसीवान . छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मो महताब आलम ने अपनी युवा टीम के साथ जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों का जनसंपर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:18 PM

केंद्र की एनडीए सरकार ने युवाओं को है छला : छात्र राजद फोटो 21 प्रेस वार्ता करते प्रदेश छात्र राजद के उपाध्यक्ष व अन्यआठों विधान सभा सीटों पर होगी महागंठबंधन प्रत्याशी की जीतसीवान . छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मो महताब आलम ने अपनी युवा टीम के साथ जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों का जनसंपर्क करने के बाद दावा किया कि सभी सीटों पर महागंठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी.उन्होंने प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कहा कि केंद्र की एडीए सरकार में युवा अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के पूर्व जो युवाओं से वादा किया था, उस पर खरे नहीं उतरे. उन्होंने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुड गवर्नेंस व लालू प्रसाद के समाजिक न्याय की विचार धारा से प्रभावित होकर युवाओं ने महागंठबंधन के प्रत्याशियों को मदद करने का निर्णय लिया है. मौके पर युवा राजद के मीडिया प्रभारी सुमीत यादव,उपाध्यक्ष संदीप कुशवाहा,रमेश यादव,रंजीत यादव,अफजल इकबाल सना और अली हुसैन उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version