जंगलराज 2 नहीं आने देगी जनता : ओमप्रकाश
जंगलराज 2 नहीं आने देगी जनता : ओमप्रकाशफोटो 22- प्रेस वार्ता करते सांसद ओमप्रकाश यादव.सीवान. जंगलराज 2 के आगाज को सीवान की जनता नहीं होने देगी. जनता सभी सीटों पर एनडीए गंठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने की मन बना चुकी है और बिहार में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनना तय है.उक्त बातें […]
जंगलराज 2 नहीं आने देगी जनता : ओमप्रकाशफोटो 22- प्रेस वार्ता करते सांसद ओमप्रकाश यादव.सीवान. जंगलराज 2 के आगाज को सीवान की जनता नहीं होने देगी. जनता सभी सीटों पर एनडीए गंठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने की मन बना चुकी है और बिहार में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनना तय है.उक्त बातें सांसद ओमप्रकाश यादव ने अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि सीवान की जनता पहले के दिनों को याद कर सिहर जाती है. उसे लोग आज भी नहीं भुले हैं. लोग शहाबुद्दीन के अहंकार को समाप्त करने के लिए जाति-धर्म से ऊपर उठ कर मतदान करेेंगे. इस दौरान जिला पर्षद सदस्य प्रद्युम्न राय, प्रमोद तिवारी आदि उपस्थित थे.