विकास के लिए जरूरी कदम उठाऊंगा : महात्मा भाई
विकास के लिए जरूरी कदम उठाऊंगा : महात्मा भाईजीरादेई . जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी जेपी सेनानी महात्मा सिंह उर्फ महात्मा भाई ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला, तो जीरादेई को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया जायेगा. क्षेत्र के विकास को लेकर मैं जरूरी कदम उठाऊंगा. उन्होंने छीतनपुर, लोहगांजर, नरेंद्रपुर, […]
विकास के लिए जरूरी कदम उठाऊंगा : महात्मा भाईजीरादेई . जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी जेपी सेनानी महात्मा सिंह उर्फ महात्मा भाई ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला, तो जीरादेई को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया जायेगा. क्षेत्र के विकास को लेकर मैं जरूरी कदम उठाऊंगा. उन्होंने छीतनपुर, लोहगांजर, नरेंद्रपुर, भरथुई, खलवा, हसुआ, जीरादेई, मनीया, शिवपुर सकरा आदि गांवों को भ्रमण किया. मौके पर राजकिशोर सिंह, कमला सिंह, राजीव सिंह, मनन सिंह, बबन यादव, संजीव तिवारी आदि मौजूद थे.निर्दलीय प्रत्याशी अवध बिहारी ने निकाली बाइक रैलीसीवान. शुक्रवार को सीवान सदर के निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने बाइक रैली नगर में निकाली, जो बाद में गांधी मैदान में सभा में तब्दील हो गयी. उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई बराबर शहाबुद्दीन के खिलाफ रही है. इस बार के चुनाव में जनता अपने वोट की ताकत से इसका जवाब देगी.