जनता को बांटना चाहती है भाजपा : तेजस्वी यादव

बसंतपुर/गोरेयाकोठी : गोरेयाकोठी विधानसभा के राजद प्रत्याशी सत्यदेव प्रसाद सिंह के समर्थन में छितौली के हाइ स्कूल के मैदान में शुक्रवार को आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सांप्रदायिक तरीके से जनता को बांटना चाहती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 5:32 AM
बसंतपुर/गोरेयाकोठी : गोरेयाकोठी विधानसभा के राजद प्रत्याशी सत्यदेव प्रसाद सिंह के समर्थन में छितौली के हाइ स्कूल के मैदान में शुक्रवार को आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सांप्रदायिक तरीके से जनता को बांटना चाहती है. महागंठबंधन ने मुख्यमंत्री की घोषणा पहले ही कर दी है, लेकिन एनडीए ने बिना घोषणा के ही जनता को ठगने का काम शुरू कर दिया है.
उन्होंने सत्यदेव सिंह को वोट देने के अपील के साथ महागंठबंधन के हाथों को और मजबूती दिलाने की बात कही. पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने भाजपा को जुमले वाली सरकार बताया. उन्होंने बिहार के विकास हेतु मतदान की अपील की. साथ ही महंगाई, काला धन, आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा. हरियाणा के पूर्व मंत्री अजय सिंह यादव ने कहा कि महागंठबंधन अगड़े व पिछड़े को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है.
वहीं भाजपा को झूठ व लूट की सरकार बताया. मंच संचालन सुरेंद्र पांडे ने किया. मौके पर जदयू युवा नेता आशुतोष कुमार, संदेश महतो, राजवंशी यादव,डॉ संजय सिंह, मनोज पटेल, समिमुल्लाह सिद्दीकी, फैयाज खान, टुनटुन प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version