वाहनों की कमी से ट्रेनों पर बढ़ा बोझ
वाहनों की कमी से ट्रेनों पर बढ़ा बोझफोटो:4: सीवान जंक्शन पर बढ़ी यात्रियों की चहल-पहल.सीवान . जिले के अधिकतर वाहनों को निर्वाचन कार्य में लगाये जाने से लोग आसपास के स्थानों पर आने-जाने के लिए ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं. इस कारण लोकल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. सामान्य […]
वाहनों की कमी से ट्रेनों पर बढ़ा बोझफोटो:4: सीवान जंक्शन पर बढ़ी यात्रियों की चहल-पहल.सीवान . जिले के अधिकतर वाहनों को निर्वाचन कार्य में लगाये जाने से लोग आसपास के स्थानों पर आने-जाने के लिए ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं. इस कारण लोकल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. सामान्य दिनों में लोग पचरुखी, दरौंदा, महाराजगंज, रसुलपुर, एकमा, जीरादेई व मैरवा वाहनों से जाते थे. लेकिन जब से निर्वाचन कार्य के लिए वाहनों को पकड़ा गया है, लोगों को लोकल में आने -जाने में काफी परेशानी हो रही है.सबसे ज्यादा परेशानी सीवान-गोपालगंज रूट में जाने वाले यात्रियों को हो रही है. इस रूट में चलने वाली लोकल ट्रेन में करीब पांच ही डिब्बे लगते हैं. डिब्बों की कमी के कारण सामान्य दिनों में ही रेल यात्रियों को ट्रेन से यात्रा करने में परेशानी होती थी. अब वाहनों के नहीं चलने से यात्रियों का बोझ लोकल चलने वाली ट्रेनों पर बढ़ गया है. चुनाव के साथ-साथ दीपावली व छठ पर्व की खरीदारी करने के लिए लोग ट्रेनों से ही शहर आ रहे हैं.वाहनों की कमी से लोगों द्वारा ट्रेन की सवारी किये जाने से रेल टिकटों की बिक्री भी बढ़ गयी है. औसतन करीब 25 प्रतिशत लोकल रेल टिकटों की बिक्री बढ़ने का अनुमान है. लोकल यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण इन दिनों सभी रेल स्टेशनों पर चहल-पहल दिखायी दे रही है.थावे-सीवान, सीवान-महाराजगंज तथा सीवान-छपरा रेल खंड पर चलने वाली सभी लोकल ट्रेन यात्रियों से खचा-खच भरी जा रही हैं, जिन क्षेत्रों में रेल की सुविधा नहीं है. उन क्षेत्रों में लोग अपनी सवारी से जरूरी काम के लिए शहर आ रहे हैं.