सैफ जवानों ने किया फ्लैग मार्च
सैफ जवानों ने किया फ्लैग मार्चमैरवा . विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले मतदाताआें को भयमुक्त मतदान कराने के लिए पुलिस बल ने शनिवार को नगर मे मार्च किया़ मार्च का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय कर रहे थे़ पुलिस का यह मार्च गुठनी मोड़ से शुरू होकर मेन रोड, मझौली रोड, पुरानी बााजार […]
सैफ जवानों ने किया फ्लैग मार्चमैरवा . विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले मतदाताआें को भयमुक्त मतदान कराने के लिए पुलिस बल ने शनिवार को नगर मे मार्च किया़ मार्च का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय कर रहे थे़ पुलिस का यह मार्च गुठनी मोड़ से शुरू होकर मेन रोड, मझौली रोड, पुरानी बााजार व मालगोदाम रोड की ओर गया़ मार्च में सैफ व अर्ध सैनिक बल के जवान शामिल थे़ डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि जीरादेई विधानसभा के प्रत्येक बूथों पर अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की जायेगी़ चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार गड़बड़ी पैदा करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा़