मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारी में जुटा प्रशासन
सीवान : शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब प्रशासन आठ नवंबर को होनेवाले आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की तैयारियों में जुट गया है. इसके लिए मतगणना टीम बनाने का कार्य चल रहा है और मतगणना को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. वोटों की काउंटिंग डीएवी पीजी कॉलेज में बने मतगणना केंद्र पर होगी, जहां […]
सीवान : शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब प्रशासन आठ नवंबर को होनेवाले आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की तैयारियों में जुट गया है. इसके लिए मतगणना टीम बनाने का कार्य चल रहा है और मतगणना को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. वोटों की काउंटिंग डीएवी पीजी कॉलेज में बने मतगणना केंद्र पर होगी, जहां स्ट्रांग रूम में कड़ी निगरानी के बीच सील इवीएम रखे गये हैं.
इसके पूर्व मतदान की समाप्ति के बाद रविवार की देर रात तक इवीएम जमा करने का काम चलता रहा. पीठासीन पदाधिकारियों ने डीएवी कॉलेज पहुंच कर अपने बूथ का सील बंद इवीएम जमा करायी. आठों विधानसभा क्षेत्र की इवीएम कड़ी निगरानी के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गयी हैं.
गोरेयाकोठी व महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र की इवीएम एक भवन में बने स्ट्रांग रूम व रघुनाथपुर व जीरादेई के इवीएम एक अन्य भवन में रखी गयी हैं. वहीं सीवान, बड़हरिया, दरौंदा, दरौली के लिए एक अलग भवन में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. स्ट्रांग रूम के बाहर चार स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेवारी सीआइएसएफ को सौंपी गयी है, जहां डीएम व एसपी के आदेश के बिना किसी का जाना संभव नहीं है.
वहीं स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे सीसी टीवी कैमरे की नजर है. हर 24 घंटे बाद वहां की फुटेज की सीडी जिला निर्वाचन कार्यालय व आयोग को भेजनी है. स्ट्रांग रूम के दूसरे घेरे पर बीएमपी और तीसरे घेरे पर जिला पुलिस की व्यवस्था की गयी है.
एसपी सौरभ कुमार साह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा ऐसी है कि वहां परिंदा भी पर न मार सके. कॉलेज कैंपस के बाहर निगरानी के लिए स्पेशल पैट्रोलिंग टीम की तैनाती की गयी है और सुरक्षा बलों को भी तैनात किया जा रहा है.