सीवान : सीवान जंकशन के सरकुलेटिंग एरिया से सभी अनधिकृत दुकानों को हटा दिया गया है. ऐसी बात नहीं है कि एक-दो दिनों में कोई रेल का अधिकारी निरीक्षण करने आने वाले हैं. लगता है कि यह व्यवस्था हमेशा के लिए की गयी है. सरकुलेटिंग एरिया से अनधिकृत दुकानों के हट जाने से स्टेशन आने व जाने वाले यात्रियों को अब काफी राहत मिल रही है.
पहले अपने वाहन से आनेवाले यात्रियों को स्टेशन के गेट के पास ही अपने वाहन से उतर जाना पड़ता था. अब सरकुलेटिंग एरिया अतिक्रमण मुक्त हो जाने से यात्री अपने वाहन से अंदर तक आ-जा रहे हैं.अनधिकृत दुकानों के लगने से एक तो सरकुलेटिंग एरिया गंदा रहता था, दूसरा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा इन दुकानों पर रहता था.
इसके कारण रेल यात्री अपने को काफी असुरक्षित महसूस करते थे.बताया जाता है कि 27 अक्तूबर को डीआरएम एसके कश्यप ने सरकुलेटिंग एरिया में गंदगी को देखकर भड़क गये. उन्होंने गंदगी का कारण पूछा, तो किसी अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के बाद अवैध दुकानों से सरकुलेटिंग एरिया पट जाता है.
डीआरएम ने स्थानीय रेल के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी हालत में अनधिकृत दुकानें नहीं लगनी चाहिए.रेल अधिकारियों को अभी कई जगहों से हटाना है अतिक्रमण : सीवान जंकशन के सरकुलेटिंग एरिया से रेल अधिकारियों ने अतिक्रमण को हटा दिया, लेकिन प्लेटफाॅर्म संख्या एक, रर्निंग रूम व बिजली कार्यालय के समीप से अभी अतिक्रमण नहीं हटा सके हैं.
सोमवार को भी रर्निंग रूम के सामने रेल परिसर में टैक्सी चालकों ने अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड बना दिया है. इसके चलते रर्निंग रूम में रहनेवाले रेल कर्मचारी अपने-आप को असुरक्षित महसूस करते हैं. टैक्सी स्टैंड बन जाने से असमाजिक तत्वों का रेल परिसर में प्रवेश होता है. रात में ड्यूटी कर रर्निंग रूम में लौटने वाले कई रेल कर्मचारियों के साथ अापराधिक घटनाएं हो चुकी हैं.
प्लेटफॉर्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पर दर्जनों की संख्या में बनजारे व भिखमंगे रहते हैं. इस कारण एक तो स्टेशन परिसर को ये गंदा करते हैं, तो दूसरी तरफ इन लोगों के कारण स्टेशन परिसर में अापराधिक घटनाएं होती हैं.स्टेशन पर यात्रियों की सामान की चोरी, ट्रेनों के रुकने पर यात्रियों के सामान उतार लेने की घटनाएं इनके बच्चों द्वारा करने की शिकायतें हमेशा मिलती हैं. लेकिन रेल के अधिकारियों ने ऐसे लोगों को स्टेशन परिसर से नहीं हटाया.