किसकी मनेगी शानदार दीपावली
सीवान : डीएवी महाविद्यालय में मतगणना की तैयारी चल रही है. आठ नवंबर दिन रविवार की सुबह आठ बजे मतों की गिनती होगी, जिसके लिए कर्मचारियों की तैनाती से लेकर अन्य आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं. मतदान का कार्य सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा. मतदान केंद्र पर दो घंटे पूर्व ही प्रवेश शुरू […]
सीवान : डीएवी महाविद्यालय में मतगणना की तैयारी चल रही है. आठ नवंबर दिन रविवार की सुबह आठ बजे मतों की गिनती होगी, जिसके लिए कर्मचारियों की तैनाती से लेकर अन्य आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं. मतदान का कार्य सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा. मतदान केंद्र पर दो घंटे पूर्व ही प्रवेश शुरू हो जायेगा.
बिना परिचय पत्र के किसी को प्रवेश नहीं मिल पायेगा.जानकारों का मानना है कि मतगणना शुरू होने के पहले एक घंटे में ही रुझान आने लगेंगे. साथ ही आमतौर पर दोपहर तक परिणाम आना भी शुरू हो जायेगा.
14 टेबल पर होगी मतगणना : डीएवी कैंपस स्थित मतगणना स्थल पर जिले के सभी आठ सीटों के मतों की गणना होगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल होंगे.एक टेबल पर एक माइक्रो प्रेक्षक,मतगणना पर्यवेक्षक व मतगणना सहायक होंगे. 14 टेबल के अलावा रिटर्निंग ऑफिसर का टेबल होगा.
इन प्रखंडों की होगी पहले गणना : विधानसभावार गणना के लिए पहले से जिन प्रखंडों के मतदान केंद्रों की गणना होगी,वह तय है. इसके तहत विधानसभा क्षेत्र सीवान में बहरिया प्रखंड, बड़हरिया में बड़हरिया प्रखंड, रघुनाथपुर में हुसैनगंज प्रखंड, दरौली में गुठनी प्रखंड, दरौंदा में हसनपुरा प्रखंड, गोरेयाकोठी में गोरेयाकोठी प्रखंड, महाराजगंज में महाराजगंज प्रखंड, जीरादेई में नौतन प्रखंड के मतदान केंद्रों के इवीएम से वोटों की गिनती होगी.
राजेंद्र स्टेडियम होगा पार्किंग स्थल : मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में वाहनों की भीड़ को देखते हुए राजेंद्र स्टेडियम में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही वाहनों की आवाजाही कुछ स्थानों पर नहीं हो सकेगी, जिसका रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है, जिससे कि शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न होने से रोका जा सके. प्रशासन को अनुमान है कि प्रत्याशी के साथ उनके समर्थक व एजेंट के वाहनों की संख्या काफी अधिक होती है, जिसका असर आवागमन पर पड़ता है.
मतगणना स्थल के लिए जारी होंगे पास : मतदान केंद्र में शामिल कर्मचारियों के अलावा प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट, कवरेज के लिए मीडिया कर्मियों को पास जारी होंगे, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रत्याशियों द्वारा अपने मतगणना एजेंट बनाने के लिए फाॅर्म जमा कराये जा रहे हैं.
मीडिया सेंटर से मिलेगी पल -पल की जानकारी : जिला प्रशासन द्वारा मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर का निर्माण किया जायेगा, जहां से मतगणना की पल-पल की खबर मिलेगी. मीडिया सेंटर को सूचनाओं के मामले में अपडेट रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं, जिससे मतगणना की स्थिति जानने के इच्छुक लोगों को सूचना मिल सके.
मोबाइल व ज्वलनशील पदार्थों को ले जाने पर रोक : मतगणना स्थल पर मोबाइल, ज्वलनशील पदार्थ समेत अन्य प्रतिबंधित सामग्री को ले जाने पर रोक रहेगी, जिससे मतगणना को प्रभावित करने की कोई भी कोशिश को नाकाम की जा सके.