लालटेन युग में जीने को विवश हैं ग्रामीण
लालटेन युग में जीने को विवश हैं ग्रामीण आंदर . प्रखंड की भवराजपुर पंचपायत के मसुदहा गांव के लोग आज भी लालटेन युग में अपना जीवन बसर कर रहे हैं. वर्षों पहले बिजली खंबा, तार आदि लगा दिये गये, लेकिन आज तक इस गांव में बिजली की सप्लाइ नहीं होने से यहां के ग्रामीण लालटेन […]
लालटेन युग में जीने को विवश हैं ग्रामीण आंदर . प्रखंड की भवराजपुर पंचपायत के मसुदहा गांव के लोग आज भी लालटेन युग में अपना जीवन बसर कर रहे हैं. वर्षों पहले बिजली खंबा, तार आदि लगा दिये गये, लेकिन आज तक इस गांव में बिजली की सप्लाइ नहीं होने से यहां के ग्रामीण लालटेन युग में जीने को विवश हो रहे हैं. इस समस्या पर आज तक किसी भी अधिकारी या जन प्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया. ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में आज तक बिजली रानी का दर्शन नहीं हो सका है. ग्रामीणों का कहना था कि इस गांव में बिजली नहीं आती है, तो हमलोग सड़क जाम व प्रदर्शन करेंगे.