एसआइ पर पति ने लगाया नाजायज संबंध का आरोप
एसआइ पर पति ने लगाया नाजायज संबंध का आरोपगुठनी . प्रखंड के सोनहुला में पुलिस पर हुए हमले के मामले में एक ओर जहां पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं दूसरी ओर पुलिस पिटाई से घायल महादलित बलिंद्र गोड़ ने मुख्य दंडाधिकारी सीवान के न्यायालय में परिवाद दाखिल कर थानाध्यक्ष निर्भय […]
एसआइ पर पति ने लगाया नाजायज संबंध का आरोपगुठनी . प्रखंड के सोनहुला में पुलिस पर हुए हमले के मामले में एक ओर जहां पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं दूसरी ओर पुलिस पिटाई से घायल महादलित बलिंद्र गोड़ ने मुख्य दंडाधिकारी सीवान के न्यायालय में परिवाद दाखिल कर थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय, एसआइ राजेंद्र पड़ित सहित कई पुलिस कर्मी पर मुकदमा दायर किया है. बलिंद्र ने परिवाद संख्या 2990 के तहत न्यायालय को बताया है कि गुठनी थाने के एसआइ राजेंद्र पड़ित का मेरी पत्नी के साथ लंबे समय से नाजायज संबंध था. वह हमारे घर में आकर रहा करता था. मैं गुजरात में नौकरी करता हूं. पट्टीदार व पड़ोसी पुलिस के भय से बोलते नहीं थे. करीब एक सप्ताह पहले मैं घर आया और पत्नी को थाने जाने से मना कर दिया. जिससे वह विवाद करने लगी. घटना के दिन रात आठ बजे करीब रामचंद्र पड़ित सादे लिबास में आये और मुझे मारने लगे और मेरा मोबाइल व पॉकेट से 10 हजार रुपये छीन लिये. उसके परिवाद पर धारा 447, 448, 323, 379, 308, 376, 504, 34 भारतीय दंड विधान की धारा लगायी गयी है.