नबीगंज : प्रखंड क्षेत्र के मदारपुर बाजार में महावीरी अखाड़ा मेले का बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में समापन हो गया. मेले में लगभग आधा दर्जन से अधिक गांवों से अखाड़े शामिल हुए. अखाड़ों में हाथी-घोड़ आदि भी शामिल थे. इस दौरान पारंपरिक हथियारों से लैस हो कर युवा जय हो जय हो के उद्घोष के साथ रामजानकी मंदिर परिसर पहुंचे.
इस बवसर पर लखनौरा, मदारपुर, ख्वासपुर, नरहनपुर, किशुनपुरा आदि गांवों से अखाड़े निकाले गये. मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मदारपुर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया था, जहां पदाधिकारी व मेला समिति के सदस्य बैठे थे. मेले में एक से बढ़ कर एक झांकिया बनायी गयी थीं. मेले के दौरान युवकों ने लाठी-डंडे से करतब दिखा कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया.
लोगों ने मेले में खूब आनंद उठाया. मौके पर इंस्पेक्टर नंदू शर्मा, एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह सहित आसपास की पुलिस उपस्थित थी. शिक्षक के निधन पर जताया शोकलकड़ी नबीगंज .
प्रखंड क्षेत्र के सहाजित पट्टी संकुल संसाधन केंद्र के प्रधानाध्यापक सुखदेव शाह के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी. इस दौरान अमरेंद्र तिवारी, अजीत कुमार, मोतीलाल प्रसाद, रामेश्वर यादव, विनय शंकर दूबे, बच्चा यादव, मुन्ना साह साहित अन्य शामिल थे.