बड़हरिया में युवक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

बड़हरिया . चाकूबाजी में हुई मौत के बाद अली हुसैन का शव जैसे ही पटना से गांव पहुंचा पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों की सिसकारियों से पूरा माहौल गमगीन हो गया. मृतक के पिता मो हबीबुल्लाह बसुध पड़े हैं. इधर मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. वहीं हमलावरों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2013 8:25 PM
बड़हरिया . चाकूबाजी में हुई मौत के बाद अली हुसैन का शव जैसे ही पटना से गांव पहुंचा पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों की सिसकारियों से पूरा माहौल गमगीन हो गया. मृतक के पिता मो हबीबुल्लाह बसुध पड़े हैं. इधर मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. वहीं हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण व मृतक के परिजन स्थानीय पुलिस पर हत्यारोपितों को बचाने का आरोप लगा रहे हैं. बहरहाल यह मामला प्रेम प्रसंग का है. अली हुसैन मो मोईन की बहन से प्रेम करता था, जो उसे महंगा पड़ गया. ऐसी भी चर्चा क्षेत्र में फैली है. लेकिन मृतक के पिता मो हबीबुल्लाह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में इसका जिक्र नहीं है. मौके पर राजद नेता मो मोबिन अधिवक्ता, राजद नेता जकारिया खान, मुखिया इमाम इरतिजा, पूर्व मुखिया अली अख्तर, नूर आलम कुरैशी, मौलाना मो कासिम, शमशीर आलम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version