अगले साल से मिलेगी 24 घंटे बिजली: कार्यपालक अभियंता

सीवान : डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने विद्युत विभाग की तीसरी वर्षगांठ की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने हाल के दिनों में विद्युत सुधार पर संतोष जताते हुए कहा कि विभाग को और तेजी से काम करने की जरूरत है ताकि हर घर को सतत व 24 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 6:29 PM

सीवान : डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने विद्युत विभाग की तीसरी वर्षगांठ की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने हाल के दिनों में विद्युत सुधार पर संतोष जताते हुए कहा कि विभाग को और तेजी से काम करने की जरूरत है ताकि हर घर को सतत व 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सके.

वहीं एसइ केएन झा ने विभाग की उपलब्धि की चर्चा करते हुए अधिकारी एवं कर्मियों को बधाई दी और कहा कि विभाग अपने लक्ष्य की ओर तीव्र गति से अग्रसर है. लेकिन इसमें पूर्ण सफलता के लिए प्रशासनिक और जन सहयोग भी आवश्यक है. कार्यपालक अभियंता श्री रजक ने जिले में विद्युत विभाग की उपलब्धि पर चर्चा की.

उन्होंने बताया कि जिले में 150 नये ट्रांसफाॅर्मर लगाये गये हैं और कैंप लगा कर 20 हजार घरेलू कनेक्शन व 18 हजार बीपीएल परिवार को इससे जोड़ा गया है. शहर में विद्युत केबलिंग के काम सहित हाइ टेंशन तार के नीचे जाली लगाने का काम भी किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों को इस वर्ष औसत 14 घंटे व शहरी क्षेत्रों को 21 घंटे बिजली की सप्लाइ की गयी है.

वहीं इस माह विभाग का बकाया भी कम हुआ है और इस माह चार करोड़ 16 लाख के बिजली बिल की वसूली हुइ है. नये फीडर, सब स्टेशन व ग्रिड का पावर बढ़ा कर 50 मेगावाट करने काम प्रगति पर है. इससे अबाध विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं को मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि पांच हजार गैर मीटर उपभोक्ताओं को मीटर उपलब्ध कराया गया है.

किसानों को आसानी से विद्युत कनेक्शन व रियायती दर पर बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. मौके पर राजस्व पदाधिकारी वीर छत्रसाल,एसडीओ शहरी श्रवण कुमार ठाकुर, ग्रामीण एसडीओ नुरूल होदा, मैरवा एसडीओ शिवम कुमार, महाराजगंज एसडीओ मो साजिद, कनीय अभियंता आदर्श कुमार, विवेक कुमार, संतोष कुमार, शशि भूषण कुमार व विशाल कुमार सहित प्रमंडल के सभी तकनीकी एवं गैरतकनीकी कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version