10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के किनारे निवास करते हैं 19 परिवार

महाराजगंज : शहर के मुख्य मार्ग पर पीएचसी के सामने बांसफोर परिवार कई दशकों से निवास करता आ रहा है, जिसके कारण मुख्य मार्ग संकीर्ण बना हुआ है. ये 19 परिवार भूमिहीन हैं, जिसके कारण मुख्य सड़क के किनारे झोंपड़ी डाल कर अपने जानवरों के साथ निवास करने पर मजबूर हैं. सरकार द्वारा 19 परिवारों […]

महाराजगंज : शहर के मुख्य मार्ग पर पीएचसी के सामने बांसफोर परिवार कई दशकों से निवास करता आ रहा है, जिसके कारण मुख्य मार्ग संकीर्ण बना हुआ है. ये 19 परिवार भूमिहीन हैं, जिसके कारण मुख्य सड़क के किनारे झोंपड़ी डाल कर अपने जानवरों के साथ निवास करने पर मजबूर हैं.

सरकार द्वारा 19 परिवारों को 3-3 डिसमिल जमीन द्वारा देने की बात बतायी जाती है, मगर आवास नहीं बनने के कारण मुख्य मार्ग से बांस फोर लोगों का स्थानांतरण नहीं हो रहा है.

ये लोग शहर की सफाई व अपना परंपरागत कार्य कर रोजी-रोटी चलाते हैं.क्या कहते हैं बांसफोर विश्वकर्मा बांस फोर, चुपा देवी, पूनम देवी, सोनू बांसफोर आदि का कहना था कि परंपरागत कार्य करने से रोजी-रोटी चलाने में दिक्कत होती है. भूमिहीन हैं, सरकार द्वारा 3-3 डिसमिल जमीन उपलब्ध करायी गयी है. मगर उतनी कमाई नहीं है कि हम लोग घर बना लें.

सरकार जमीन के साथ घर बना कर दे . तभी हम 19 परिवार सड़क के किनारे से जा सकते हैं.इनका कहना था कि शहर के लोगों के घर की सफाई व परंपरागत कार्य कर अपने साथ- साथ बच्चों का जीवन-बसर करते हैं.

अभाव में जानवरों के साथ झोंपड़ी में गुजर करनी पड़ती है. विश्वकर्मा बांस फोर का कहना था कि दीपावली, छठ का पर्व-त्योहार है, महाजन से ब्याज पर कर्ज लेकर पूजा के सामान का निर्माण किया जाता है. क्या है बांस से निर्मित सामान की दर ढाका-125 रुपये प्रति पीस. छैंटी-30 रुपये प्रति पीस.डाली-60 रुपये प्रति पीस.दउरा बड़ा-200 रुपये प्रति पीस.दउरा छोटा-50 रुपये प्रति पीस.सुपली-30 रुपये प्रति पीस.क्या कहते हैं बीडीओशहर के मुख्य मार्ग के किनारे निवास करने वाले बांसफोर लोगों के घर के बारे में शहरी विकास मंत्रालय को पत्र लिखा गया है.

आदेश आते ही पसनौली गांव की गंडकी नहर के किनारे चयनित जमीन पर इनका घर बनाया जायेगा.लिंक फेल रहने से लोगों की बढ़ी परेशानीमहाराजगंज. बीएसएनएल का लिंक फेल रहना कोई एक दिन की बात नहीं.

भले ही बीएसएनएल भारत की सबसे बड़ी संचार सेवा होने का दम भरता हो, लेकिन कार्य कुशलता में फेल रहने के कारण उपभोक्ता निजी कंपनियों की सेवा लेने में रुचि ले रहे हैं. गुरुवार को बैंक, एलआइसी, रेलवे स्टेशन , गैस बुकिंग, एटीएम आदि के अलावा अन्य निजी संस्थान भी बंंद रहे.

लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. उधर, चुनाव को ले बैंक आदि बंद रहे, ज्योहीं बैंक व अन्य प्रतिष्ठान खुले कि बीएसएनएल ने अपना तेवर बदल दिया. सबसे ज्यादा परेशानी बैंक व गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं को हुई.बीएसएनएल के अधिकारी लिंक ऊपर से बाधित होने की बात बताते रहे.संतुलन खोने से गड्ढे में गिरी बाइक, सवार जख्मी

महाराजगंज. अफराद- महाराजगंज स्टेट हाइवे 96 पर पकवलिया गांव के सामीप बाइक चालक के संतुलन खोने से बाइक गड्ढे में जा गिरी,जिससे चालक जख्मी हो गया. आसपड़ोस के लोगों द्वारा चालक को निजी अस्पताल में भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बाइक चालक जनता बाजार के सिुंदुआर गांव निवासी अमर यादव बताया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें