टेंडर के बाद शीघ्र ही बनेगा उच्च वद्यिालय का भवन

टेंडर के बाद शीघ्र ही बनेगा उच्च विद्यालय का भवन फोटो: 01 उच्च विद्यालय सहदुल्लेपुरनवम वर्ग में छात्रों की संख्या 25 व छात्राओं की संख्या 74 दशम वर्ग में छात्राओं की संख्या 65 व छात्रों की संख्या मात्र 15 कमरे मात्र दोहुसैनगंज. प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सहदुल्लेपुर के विद्यार्थी अनेकों समस्याओं का दंश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:17 PM

टेंडर के बाद शीघ्र ही बनेगा उच्च विद्यालय का भवन फोटो: 01 उच्च विद्यालय सहदुल्लेपुरनवम वर्ग में छात्रों की संख्या 25 व छात्राओं की संख्या 74 दशम वर्ग में छात्राओं की संख्या 65 व छात्रों की संख्या मात्र 15 कमरे मात्र दोहुसैनगंज. प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सहदुल्लेपुर के विद्यार्थी अनेकों समस्याओं का दंश झेल रहे हैं. राजकीय मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अप्रैल, 2012 में अपग्रेड किया गया था. इस विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों में नवम वर्ग में छात्रों की संख्या 25 व छात्राओं की संख्या 74 है. वहीं दशम वर्ग में छात्राओं की संख्या 65 व छात्रों की संख्या मात्र 15 है. पठन-पाठन के लिए कमरे का अभाव है, जिसकी संख्या मात्र दो है, जिसमें पठन-पाठन होता है. पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग से मात्र दो शिक्षक सामाजिक विज्ञान व संस्कृत के भेजे गये हैं. अन्य महत्वपूर्ण विषयों को मध्य विद्यालय के ही शिक्षक पढ़ाते हैं. तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी इस विद्यालय को अपना भवन पुस्तकालय, कंप्यूटर, खेल सामग्री इत्यादि आवश्यक चीजों को उपलब्ध नहीं कराया गया है. प्रधानाध्यापक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मिडिल स्कूल में 620 विद्यार्थी नामांकित हैैं, जिसमें उपस्कर की बहुत कमी है. कुल नौ कमरे हैं, जिसमें मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय के कमरों को समायोजित किया जाता है. समन्वयक प्रशांत कुमार राय ने बताया कि विभाग द्वारा उच्च विद्यालय के भवन बनाने का टेंडर हो गया है. विद्यालय में बिजली,पानी व शौचालय की व्यवस्था है.

Next Article

Exit mobile version