गाली-गलौज के मामले में युवक गिरफ्तार
गाली-गलौज के मामले में युवक गिरफ्तार बड़हरिया : थाना क्षेत्र के कैथ टोला बाजार में गुरुवार की रात में गरीब जनता दल सेक्यूलर के प्रत्याशी के घर पर गाली-गलौज करने के आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि गुरुवार की रात 8.30 […]
गाली-गलौज के मामले में युवक गिरफ्तार
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के कैथ टोला बाजार में गुरुवार की रात में गरीब जनता दल सेक्यूलर के प्रत्याशी के घर पर गाली-गलौज करने के आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि गुरुवार की रात 8.30 बजे कट्टा लेकर उसी गांव का एक युवक आया व गरीब जनता दल के प्रत्याशी विनोद सिंह कुशवाहा व उनके परिजनों के साथ गाली-गलौज करने लगा. इसकी सूचना श्री कुशवाहा ने एसपी को दी.
उसके बाद बड़हरिया थाने के एएसआइ इम्तेयाज खान ने पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. श्री खान का कहना है कि गिरफ्तारी के समय गांव के कृष्णा प्रसाद के पुत्र ललन प्रसाद के पास कोई आग्नेयास्त्र नहीं था. वहीं श्री कुशवाहा का आरोप है कि गिरफ्तार युवक ललन प्रसाद कट्टा लेकर उन्हें जान से मारने की नीयत से आया था. संवाद प्रेषण तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था.