बरामदे में सो रहे युवक को चाकू मारा, मौत
रघुनाथपुर(सीवान) . थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी एक व्यवसायी के पुत्र को उसके ही गांव के एक बदमाश युवक ने चाकू से गोद डाला. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उसे इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. इस घटना […]
रघुनाथपुर(सीवान) . थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी एक व्यवसायी के पुत्र को उसके ही गांव के एक बदमाश युवक ने चाकू से गोद डाला. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उसे इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि राजपुर निवासी अच्छेलाल साह की चौराहे पर चाय व पकौड़ी की दुकान है. उनका पुत्र बनवारी साह (18) इस कार्य में उनकी मदद करता था. गुरुवार की देर शाम वह दुकान बंद कर पिता के साथ घर गया और खाना खाने के बाद बरामदे में सो गया. मध्य रात में अचानक उसके चिल्लाने की आवाज पर परिजन जब बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि वह लहूलुहान होकर छटपटा रहा है. परिजन उसे रेफरल अस्पताल लाये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक के पिता व ग्रामीणों की माने तो घायल बनवारी ने पवन मिश्र का नाम लिया था. उसने बताया कि वह सो रहा था, इसी दौरान पवन ने उस पर चाकू से वार कर दिया. ग्रामीणों की माने तो हत्यारोपित पवन मिश्र पुलिस से भागा फिर रहा है. उसने अप्रैल माह में अपनी बहन की हत्या कर दी थी. इस मामले में वह अभियुक्त और फरार है. ऐसे कई मामले में पुलिस को उसकी तलाश है.