12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने एमओ की शिकायत

ग्रामीणों ने एमओ की शिकायत दरौली(सीवान).दरौली निवासी भूलन ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने एमओ और डीलरों की शिकायत की हैं. वरीय अधिकारी को दिये आवेदन में कहा गया है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की मिलीभगत से प्रखंड के डीलर उपभोक्ताओं को किरासन तेल 16.22 की जगह 20 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से […]

ग्रामीणों ने एमओ की शिकायत दरौली(सीवान).दरौली निवासी भूलन ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने एमओ और डीलरों की शिकायत की हैं. वरीय अधिकारी को दिये आवेदन में कहा गया है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की मिलीभगत से प्रखंड के डीलर उपभोक्ताओं को किरासन तेल 16.22 की जगह 20 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से देते हैं. वहीं तेल देने में सरकारी मापक का प्रयोग न कर अवैध मापक का प्रयोग करते हैं. 2.75 लीटर की जगह 2.5 लीटर ही तेल का वितरण किया जाता है. इस संबंध में ग्रामीण देवकुमार भगत, सुनील कुमार राम, मणिंद्रनाथ मिवारी, नुटु मिंया, चंदीप राजभर, बलिंद्र भगत, गिरजा देवी, सुमांती देवी, सरला देवी सकहत सैकडो ग्रामीणो ने समाहर्ता से इसकी जांच कर कार्य वाई करने की मांग की है.रबी सीजन में खाद-बीज की हो व्यवस्था दरौली(सीवान). भारतीय जनमंच के सुरेंद्र पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रशासन से किसानों के लिये अनुदानित दर पर खाद-बीज की व्यवस्था करने की मांग की है. जिससे रबी की फसल की बुआई की जा सके. श्री पांडेय ने बैंको से समय रहते कृषि ऋण की भी व्यवस्था करने की मांग की है. किसान रामायण राम, दहारी भगत, हिरा भगत, दिनानाथ यादव, विरेंद्र राय, जितेंद्र चैबे, आदि किसानो से बताया कि दरौली प्रखंड मुख्यालय के पूरब दरौली व निकरी चंवर में प्रशासन ने मछली विवाद में पानी को रोक रखा है. जिससे उस क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य जमीन पानी के कारण बेकार पड़ा है. किसानों ने बताया कि यदि समय से चंवर का पानी नदी में नहीं गिराया गया, तो इस क्षेत्र में गेंहू की फसल बिलकुल नहीं हो पायेगी. एसपी से आर्म्स लाइसेंस की मांगदरौली(सीवान).थाना क्षेत्र के खाप पुनक गांव निवासी रामअवतार सिंह ने आरक्षी अधीक्षक से अपने परिवार की सुरक्षा हेतु आर्म्स लाइसेंस देने की मांग की है. श्री सिंह ने आवेदन में लिखा है कि विगत 3 नवंबर को रामविलास सिंह की हत्या के बाद पांच नवंबर को भावनाथ सिंह, सुरेंद्र सिंह, शशिभूषण राम, रविंद्र सिंह व चार अज्ञात लोग शाम को घर के पीछे हथियार लेकर मेरे परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या की नीयत से आये थे. सुरक्षा गार्ड द्वारा भगाये जाने पर अंधेरे का फायदा उठा कर वे ईख की खेत में छुप गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें