17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गवाह की हत्या

संवाददाता, हुसैनगंज/हसनपुरा शनिवार को अपराधियों ने एमएच नगर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी व रिजवान खान हत्याकांड के एकमात्र चश्मदीद गवाह नन्हे खान को सुबह 8:30 बजे सीवान-हसनपुरा मुख्य मार्ग पर बोलेरो से पीछे से ठोकर मार कर कुचलने का प्रयास किया, लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके. अंत में सड़क के किनारे गिरने […]

संवाददाता, हुसैनगंज/हसनपुरा

शनिवार को अपराधियों ने एमएच नगर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी व रिजवान खान हत्याकांड के एकमात्र चश्मदीद गवाह नन्हे खान को सुबह 8:30 बजे सीवान-हसनपुरा मुख्य मार्ग पर बोलेरो से पीछे से ठोकर मार कर कुचलने का प्रयास किया, लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके. अंत में सड़क के किनारे गिरने के दौरान नन्हे को चाकू से गोद कर अधमरा कर फरार हो गये. घटना जिस समय हुई, उस वक्त नन्हे खान सद्दाम खान और एक और रिश्तेदार के साथ एक ही बाइक से हुसैनगंज थाना बाइक रिलीज कराने जा रहे थ़े घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने नन्हे खान और रिश्तेदार को सीवान इलाज के लिये ले गये, जहां नन्हें की मौत हो गयी. जबकि सद्दाम का स्थानीय पीएचसी हसनपुरा में इलाज कराया गया. बताया जाता है कि बीते 30 सितंबर को अपराधियों ने बड़रम मोड़ के समीप सेमरी निवासी रिजवान खान को गोली मार कर हत्या कर दी थी तथा उसी बाइक पर बैठे नन्हे खान को मार कर बेहोश कर दिया गया था़ जो रिजवान खान हत्याकांड का चश्मदीद गवाह बताया जा रहा था़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में परिजनों द्वारा किसी पर अभी तक आरोप नहीं लगाया गया है. वहीं जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, कुछ भी कहना मुनासिब नहीं होगा़

सेमरी गांव में छाया मातम

सेमरी के ग्रामीण रिजवान खान हत्याकांड को भुला भी नहीं पाये थे कि एक बार फिर सेमरी गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया़ और रिजवान खान के चश्मदीद गवाह नन्हे खान को शनिवार की अहले सुबह दुघर्टनाग्रस्त कर धारदार हथियार से मार कर मौत के घाट उतार दिया़ नन्हे खान की शादी तीन माह पूर्व हुई थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें