माले के दो नेताओं ने जेल से लड़ा चुनाव
माले के दो नेताओं ने जेल से लड़ा चुनावसीवान . इस चुनाव में दो विधानसभा क्षेत्र जीरादेई व दरौली से मालेे के दो नेता ने जेल से चुनाव लड़ा, जिसमें दरौली विधानसभा से सत्यदेव राम को जहां जीत नसीब हुई, वहीं जीरादेई से अमरजीत कुशवाहा को हार मिली. अमरजीत को जहां 34562 वोट के साथ […]
माले के दो नेताओं ने जेल से लड़ा चुनावसीवान . इस चुनाव में दो विधानसभा क्षेत्र जीरादेई व दरौली से मालेे के दो नेता ने जेल से चुनाव लड़ा, जिसमें दरौली विधानसभा से सत्यदेव राम को जहां जीत नसीब हुई, वहीं जीरादेई से अमरजीत कुशवाहा को हार मिली. अमरजीत को जहां 34562 वोट के साथ तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा. वहीं सत्यदेव राम 49756 वोट प्राप्त कर भाजपा प्रत्याशी रामायण मांझी को हराने में कामयाब रहे.