दिनभर जाम में फंस कर रेंगते रहे लोग

दिनभर जाम में फंस कर रेंगते रहे लोग फोटो-18-जाम में फंसे वाहन व लोगधनतेरस की खरीदारी पर उमड़ी भीड़ से उत्पन्न हुआ संकटसीवान.सोमवार को शहर के लोगों को महाजाम का सामना करना पड़ा. दिनभर जाम में फंस कर वाहन व लोग रेंगते हुए नजर आये. इस दौरान शहर का ट्रैफिक इंतजाम नकारा साबित हुआ. शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:19 PM

दिनभर जाम में फंस कर रेंगते रहे लोग फोटो-18-जाम में फंसे वाहन व लोगधनतेरस की खरीदारी पर उमड़ी भीड़ से उत्पन्न हुआ संकटसीवान.सोमवार को शहर के लोगों को महाजाम का सामना करना पड़ा. दिनभर जाम में फंस कर वाहन व लोग रेंगते हुए नजर आये. इस दौरान शहर का ट्रैफिक इंतजाम नकारा साबित हुआ. शहर में हर सोमवार को जाम की स्थिति सर्वाधिक विकराल रहती है. इस बार सोमवार को धनतेरस होने के कारण खरीदारों की भीड़ और उमड़ने से महाजाम की स्थिति पैदा हो गयी.रेलवे स्टेशन से पैदल ही गये लोग : जाम के कारण अधिकतर आॅटो रिक्शा रेलवे स्टेशन से ललित बस स्टैंड तक राजेंद्र पथ से होकर जाने को तैयार नहीं थे.जाम में तकरीबन दो किलोमीटर का सफर आॅटो रिक्शा को एक घंटे से अधिक वक्त में पूरा करने के कारण दोपहर बाद वाहनचालकों ने आना-जाना बंद कर दिया, जिसके कारण अधिकतर लोग रेलवे स्टेशन से अपने घरों की पैदल ही गये.सड़क पर दुकान लगने से उत्पन्न हुई परेशानी : दीवाली व धनतेरस को लेकर राजेंद्र पथ से लेकर बुबुनिया मोड़ तक तथा रेलवे स्टेशन रोड व महादेवा रोड की पटरियों पर दुकानें लगी रही.पटरी पर दुकान व यहां-वहीं खड़े खरीदारों के कारण संकरी सड़क पर जाम लगना स्वाभाविक है.ऐसे में पैदल व वाहन पर सवार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.वाहन स्टैंड न होने से होती है परेशानी : शहर में जाम के हालात अतिक्रमण के साथ ही वाहनों को खड़ा करने के लिए कोई स्टैंड न होना भी है.स्टैंड न होने से जिले के विभिन्न हिस्से से आये लोग सड़क के किनारे ही वाहन खड़ा कर आवश्यक सामान की खरीदारी करते हैं.

Next Article

Exit mobile version