बाइक व साइकिल की टक्कर में एक घायल

बाइक व साइकिल की टक्कर में एक घायलमहाराजगंज. थाना क्षेत्र के जिगरावां-इटहरी पथ में बाइक व साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार घायल हो गया. उसे इलाज के लिए आसपड़ोस के लोग महाराजगंज पीएचसी लाये. बाइक चालक भागने में सफल रहा. साइकिल सवार भगवानपुर थाना क्षेत्र के पड़ौली मुसहर टोला निवासी गणेश का पुत्र नरेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:18 PM

बाइक व साइकिल की टक्कर में एक घायलमहाराजगंज. थाना क्षेत्र के जिगरावां-इटहरी पथ में बाइक व साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार घायल हो गया. उसे इलाज के लिए आसपड़ोस के लोग महाराजगंज पीएचसी लाये. बाइक चालक भागने में सफल रहा. साइकिल सवार भगवानपुर थाना क्षेत्र के पड़ौली मुसहर टोला निवासी गणेश का पुत्र नरेश बताया जाता है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.शराब दुकान में लुटपाट, पुलिस के साथ धक्का-मुक्कीमहाराजगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र के पटेढ़ी बाजार पर स्थित सरकारी शराब दुकान में सोमवार की रात्रि अपराधी लूटपाट कर रहे थे. इसी दौरान महाराजगंज थाने के एएसआइ रामविचार राम संध्या गश्ती के दौरान पहुंच गये और अपराधियों को पकड़ना चाहा. यह देख अपराधियों ने पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों को भड़का कर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने देवरिया गांव के रंजन सिंह व त्रिभुवन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में एएसआइ ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें देवरिया गांव के भीम सिंह, अर्जुन सिंह, त्रिभुवन सिंह, रंजन सिंह, विकेश सिंह, सुनील सिंह को अभियुक्त बनाया है.

Next Article

Exit mobile version