गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
सीवान : एक तरफ जहां हर ओर दीवाली की धूम थी, वहीं अर्कपुर गांव में दुधमुंही बच्ची का अपहरण कर हत्या कर दिये जाने की घटना से मातमी सन्नाटा पसरा था. ऋषिकेश सिंह की तीन वर्षीया बच्ची अनुष्का का अपहरण कर उसकी हत्या पड़ोसियों ने ही कर दी. मंगलवार की शाम घर के बाहर खेलते […]
सीवान : एक तरफ जहां हर ओर दीवाली की धूम थी, वहीं अर्कपुर गांव में दुधमुंही बच्ची का अपहरण कर हत्या कर दिये जाने की घटना से मातमी सन्नाटा पसरा था. ऋषिकेश सिंह की तीन वर्षीया बच्ची अनुष्का का अपहरण कर उसकी हत्या पड़ोसियों ने ही कर दी. मंगलवार की शाम घर के बाहर खेलते समय बच्ची का अपहरण कर लिया गया और बुधवार को उसका शव गांव में ही तालाब किनारे से बरामद हुआ.
मंगलवार व बुधवार की सुबह तक परिजन अनुष्का की खोज करते रहे और पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी. बुधवार की दोपहर पुलिस ने ही शव बरामद होने की सूचना दी. इस मामले में पड़ोसी बरमा यादव समेत चार लोगों को नामजद किया गया है. इस संबंध में दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद बताया जाता है, जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतका के पिता के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले बरमा यादव के साथ उसने व अन्य चार ने नवरसा की जमीन की रजिस्ट्री करायी थी,
जिसमें अधिकार को लेकर विवाद होने पर बरमा यादव को छोड़ अन्य पांच ने दूसरे पक्ष से जमीन की रजिस्ट्री करा ली. इस बात को लेकर उनका विवाद चल रहा था. इसी मामले में दुश्मनी साधने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया गया है.
दीपावली के दिन हुई इस घटना से पीड़ित परिवार के साथ ही पूरे गांव में मातम का माहौल रहा. अनुष्का की मां अपनी बच्ची को खोने के बाद बेसुध पड़ी थी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. बच्ची का शव मिलते ही वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की चारों ओर घोर निंदा हो रही थी.
सभी का कहना था कि इस अबोध बच्ची से भला क्या दुश्मनी. बुधवार की शाम शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.