रोशनी से जगमग हुए गांव व शहर
सीवान : ज्योति पर्व दीपावली जिले में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया. गांव से लेकर शहर तक हर कोना रोशनी से सराबोर रहा. सुबह से लेकर देर रात तक मां लक्ष्मी व गणेश की आराधना में लोग तल्लीन रहे. घर से लेकर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तक मां लक्ष्मी और मंगल मूर्ति श्री गणेश की प्रतिमाओं […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
November 13, 2015 3:36 AM
सीवान : ज्योति पर्व दीपावली जिले में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया. गांव से लेकर शहर तक हर कोना रोशनी से सराबोर रहा. सुबह से लेकर देर रात तक मां लक्ष्मी व गणेश की आराधना में लोग तल्लीन रहे. घर से लेकर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तक मां लक्ष्मी और मंगल मूर्ति श्री गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना कर लक्ष्मी पूजन किया गया.
शाम को सबसे पहले दीपक जला कर घर-आंगन को रोशन किया गया. फिर घर के हर कोने और छतों पर भी दीपक और केंडल को सजाया गया. दीपावली का पर्व अंधकार पर विजय का प्रतीक है. दीपावली के संबंध में मान्यता है कि 14 वर्ष के वनवास के बाद भगवान श्री राम लखन सीता सहित अयोध्या लौटे थे,
इसी खुशी में अयोध्यावासियों ने दीप जला कर उनका स्वागत किया था. तभी से इस पर्व की शुरुआत हुई. एक अन्य मान्यता के अनुसार दीपावली के दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर व भगवान नरसिंह ने हिरण्यकश्यप का वध कर धरती का उद्धार किया था. वहीं समुंद्र मंथन के दौरान आज ही के दिन श्री लक्ष्मी व कुबेर प्रकट हुए थे. इसी कारण दीपावली के दिन मां लक्ष्मी की भी आराधना की जाती है.
खूब उड़े पटाखे : दीपावली खुशियों का त्योहार है और इसमें बच्चों से लेकर परिवार का हर सदस्य शरीक होता है. दीपावली के दिन अपनी खुशी का इजहार करने के लिए फुलझड़ी और पटाखें भी खूब उड़ते हैं. आतिशबाजी का लोग जम कर आनंद लेते हैं. दीपावली के दिन शहर से लेकर गांव तक देर रात तक जम कर आतिशबाजी हुई और पूरा माहौल पटाखों की आवाज से गूंजता रहा.
शाम से ही रही मंदिरों में भीड़ :
दीपावली के दिन पूजा-अर्चना को लेकर मंदिरों में दोपहर से ही भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक के मंदिरों में लोगों की भीड़ रही.
शहर के भावनाथ मंदिर, हनुमान मंदिर, देव पीठ, कचहरी दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, फतेपुर दुर्गा मंदिर, बुढ़िया माई मंदिर में काफी भीड़ देखने को मिली.
चाइनीज लाइटिंग का रही धूम : इस वर्ष दीपावली में घरों को सजाने के लिए लोगों ने सबसे अधिक चाइनीज लाइट का प्रयोग किया. पहले लोग टुनी बल्ब का प्रयोग करते थे, जो काफी महंगा पड़ता था. इसका स्थान अब चाइनीज लाइट ने ले लिया है. इस वर्ष इसकी कीमत 20 रुपये से शुरू थी.
रंगोली बना किया मां लक्ष्मी का स्वागत : दीपावली के दिन लोगों ने अपने- अपने घरों के सामने रंगोली बना कर मां लक्ष्मी का स्वागत किया. शुभ का प्रतीक रंगोली को लोगों ने मुख्य दरवाजे से लेकर आंगन व छत तक पर बनाया.
शांति पूर्ण हुई दीपावली : दीपावली पूरे जिले में शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. इस दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नही है.
महाराजगंज संवाददाता के अनुसार दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. गांव-मुहल्ले में दीप जलाये गये. बच्चे-नवजवानों ने खूब पटाखे उड़ाये, एक दूसरे को मिठाइयां बांटी.
मलिन बस्तियों में एसडीओ, एसडीपीओ ने बांटी मिठाइयां : महाराजगंज की मलिन बस्तियों में गरीबों के बीच महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार व एसडीपीओ एसके प्रभात ने मिठाइयां बांटीं. अधिकारी द्वय ने कहा कि शांति में सुख-समृद्धि समाहित होती है.
विधायक ने गरीबों के घर में भी जलाये दीप : महाराजगंज के नव निर्वाचित विधायक हेम नारायण शाह ने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा दीपावली की संध्या कर लोगों को शुभ कामना दी. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के मुहल्ले में जाकर साथ में दीप जलाये व मिठाइयां बांटी.