सीवान-भटनी रेल खंड पर ट्रेन से कट कर तीन छात्रों की गयी जान

सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-भटनी रेल खंड के बनकटा स्टेशन पर सोमवार की सुबह करीब छपरा-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने तीन छात्रों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतकों में उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के बनकटा थाने के दास नरइया गांव के अशोक गोंड का पुत्र राकेश गोंड,परसिया छीतन सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2015 5:48 AM

सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-भटनी रेल खंड के बनकटा स्टेशन पर सोमवार की सुबह करीब छपरा-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने तीन छात्रों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतकों में उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के बनकटा थाने के दास नरइया गांव के अशोक गोंड का पुत्र राकेश गोंड,परसिया छीतन सिंह गांव के गोपाल कुशवाहा का पुत्र संजीव कुशवाहा तथा जगदीशपुर कोठी गांव के बलिराम पाल का पुत्र पवन पाल शामिल हैं.

करीब दो घंटों से अधिक समय तक लाशों के ट्रैक पर पड़े रहने के कारण बनकटा स्टेशन की अप लाइन से ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह घना कुहासा था. दर्जनों छात्र बनकटा स्टेशन पर भाटपाररानी ट्यूशन पढ़ने जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.

इसी दौरान कुछ छात्र लाइन नंबर एक के बीच में खड़े होकर डाउन साइड से आ रही ट्रेन को देख रहे थे. इसी क्रम में अप साइड से थ्रू जा रही छपरा-मथुरा ट्रेन की चपेट में तीन छात्र आ गये. तीनों छात्रों को ट्रेन से कटते देख रेलयात्रियों के होश उड़ गये. सूचना मिलते ही मृत छात्रों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा दहाड़ मार कर रोने लगे. स्थानीय यात्रियों ने मृत छात्रों के परिजनों को ढांढस बंधाया. उसके बाद जीआरपी ने छात्रों की लाशों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.

Next Article

Exit mobile version